‘राहुल जी वक्फ बिल का समर्थन करो’, पोस्टर लेकर पहुंचा युवक, कार्यकर्ताओं ने पीटा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को बिहार के बेगूसराय जिले में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उनकी मौजूदगी में सदाकत आश्रम में हंगामा हुआ. एक युवक वक्फ बिल के समर्थन की मांग से जुड़ा पोस्टर लेकर पहुंचा था. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी. पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी उसको थप्पड़ मारा.

दरअसल, एक युवक वहां ‘वक्फ बोर्ड का समर्थन करिए राहुल गांधी जी’ लिखा पोस्टर लेकर पहुंच गया. कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी इसका समर्थन किया. वहीं, अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पोस्टर को छीनकर फाड़ दिया और युवक को धक्का मारकर आश्रम के गेट से बाहर भागाया.

घटती जा रही हैं सरकारी नौकरियां

इससे पहले पदयात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, छात्र और युवा संगठनों के सदस्य पार्टी के झंडे और तख्तियों के साथ सड़कों पर उतरे. उन्होंने रक्षा बलों में रिक्त पदों को भरने और सरकारी नौकरियों में बढ़ोतरी की मांग की. इस साल जनवरी के बाद राहुल गांधी का ये तीसरा बिहार दौरा है. रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कहा, सरकारी नौकरियां घटती जा रही हैं. हमें अपनी आवाज बुलंद करनी होगी ताकि सरकार दबाव में आए और बदलाव संभव हो सके.

‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा पर क्या बोले राहुल?

बता दें कि इस साल जनवरी के बाद राहुल गांधी का ये तीसरा बिहार दौरा है. इस दौरे से पहले एक वीडियो संदेश में राहुल गांधी ने कहा, बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं. ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने. लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे. आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पुराने पुल-पुलियाओं का उपयोग जल संग्रहण के लिए करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा एवं विभागीय समन्वय की बैठक में निर्देश दिये     |     अक्षय बम को हाईकोर्ट से राहत, हत्या के प्रयास के मामले में कार्रवाई पर लगी रोक     |     मैहर में होगा माँ शारदा लोक का निर्माण : CM मोहन यादव     |     इंदौर में सड़क हादसा,डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, पुलिसकर्मी की हुई दर्दनाक मौत     |     मंदिर के सामने खुली शराब दुकान, विरोध में मैदान में उतरे बीजेपी विधायक     |     महिला के साथ वीडियो हुआ वायरल तो युवक ने की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला     |     फर्जी डॉक्टर को लेकर सीएम मोहन ने दिए सख्त निर्देश, बोले- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा     |     भोपाल :अशासकीय व निजी नलकूप खनन करने पर 30 जून तक प्रतिबंधित, जारी हुए निर्देश     |     पिता बांट रहे थे बेटी की शादी के कार्ड, पीछे से घर पर हो गया ऐसा हादसा… सदमे में चला गया परिवार     |     जबलपुर: भगवान श्री राम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी फैजान पठान गिरफ्तार     |