शाजापुर।। अब तक किसी शहर य गांव का नाम बदलने की सूचना या कोई संदेश आता है तो, मन मे या तो उप्र का नाम उभरता है या मप्र के किसी बड़े शहर का नाम सामने आता है । लेकिन आज शाजापुर जिले के एक गांव का नाम भी ग्रामीणों की मांग पर सीएम मोहन यादव ने बदला है।।
दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव आज रविवार को शाजापुर जिले के दौरे पर थे। इसी दौरान वे शुजालपुर अनुभाग के सेमली चाचा गांव स्तिथि हाटकेश्वर धाम पंडित श्री कमलकिशोर नागर के आश्रम में चल रही भगवत कथा में सम्मिलित होने गए थे । यहां ग्रामीणों के गांव के नाम को बदलने की मांग पर सीएम घोषणा करते हुए सेमली चाचा को सेमली धाम का नाम दिया। अतः अब सेमलीचाचा गांव अब सेमली धाम।के नाम से जाना जाएगा।। इस बदलाव को लेकर ग्रामीणों ने सीएम का आभार माना
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :