जबलपुर में आग का तांडव! 550 एकड़ में फसल जलकर राख, 250 घरों में कोहराम

मध्य प्रदेश जबलपुर जिले के सिहोरा और मझौली तहसीलों में आग का भारी तांडव देखने को मिला है. इन क्षेत्रों में गेहूं की खड़ी फसल को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे करीब 550 एकड़ से अधिक की फसल जलकर राख हो गई. यह घटना सिहोरा विकासखंड के मोहतरा, बंधा और आल्गोडा एवं मझोली के मोहनिया गांवों में सामने आई, जहां दोपहर लगभग 2 बजे अचानक खेतों में आग भड़क उठी.

मोहतरा गांव के खेतों से शुरू हुई आग ने तेजी से फैलते हुए बंधा और फिर आल्गोडा गांव तक का क्षेत्र अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में लगभग 500 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल नष्ट हो गई. बताया जा रहा है कि फसलें पूरी तरह तैयार थीं और कटाई से ठीक पहले आग की भेंट चढ़ गईं. तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे गांववाले और किसान कुछ कर पाने में असमर्थ रहे.

घटना की सूचना मिलते ही सिहोरा और पनागर से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे. गांववालों की मदद से दमकल कर्मियों ने देर रात तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक शॉर्ट सर्किट, बीड़ी-सिगरेट या खेतों के पास जलाई गई पराली से आग फैलने की आशंका जताई जा रही है.

वहीं, मझौली तहसील के ग्राम मोहनिया में भी इसी तरह की घटना सामने आई. यहां करीब 40 एकड़ से ज्यादा गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई. आग की ऊंची लपटों ने किसानों को दहशत में डाल दिया. ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग के विकराल रूप को देखते हुए उन्हें दमकल विभाग और प्रशासन से मदद लेनी पड़ी. मझौली और सिहोरा से पहुंची दमकल की टीमों ने आग पर नियंत्रण पाया.

इन घटनाओं से करीब 250 किसान प्रभावित हुए हैं, जिनकी फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है. जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तुरंत सर्वे करने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रभावित किसानों को राहत प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी.

हर साल गर्मियों के मौसम में इस तरह की घटनाएं आम हैं, लेकिन इस बार आग से हुआ नुकसान बेहद व्यापक है, जिससे किसान बेहद दुखी और हताश नजर आ रहे हैं. प्रशासन से मांग की जा रही है कि आग लगने के कारणों की गहन जांच हो और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पुराने पुल-पुलियाओं का उपयोग जल संग्रहण के लिए करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा एवं विभागीय समन्वय की बैठक में निर्देश दिये     |     अक्षय बम को हाईकोर्ट से राहत, हत्या के प्रयास के मामले में कार्रवाई पर लगी रोक     |     मैहर में होगा माँ शारदा लोक का निर्माण : CM मोहन यादव     |     इंदौर में सड़क हादसा,डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, पुलिसकर्मी की हुई दर्दनाक मौत     |     मंदिर के सामने खुली शराब दुकान, विरोध में मैदान में उतरे बीजेपी विधायक     |     महिला के साथ वीडियो हुआ वायरल तो युवक ने की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला     |     फर्जी डॉक्टर को लेकर सीएम मोहन ने दिए सख्त निर्देश, बोले- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा     |     भोपाल :अशासकीय व निजी नलकूप खनन करने पर 30 जून तक प्रतिबंधित, जारी हुए निर्देश     |     पिता बांट रहे थे बेटी की शादी के कार्ड, पीछे से घर पर हो गया ऐसा हादसा… सदमे में चला गया परिवार     |     जबलपुर: भगवान श्री राम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी फैजान पठान गिरफ्तार     |