वक्फ से गरीब मुस्लिम, महिलाओं और पिछड़ों को होगा फायदा- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

वक्फ संशोधन बिल के पास होने और कानून बनने के बाद भी इसके समर्थन और विरोध को लेकर लगातार बहस जारी है. कई राजनीतिक दल और संगठन विरोध में जुटे हैं तो केंद्र सरकार समेत कई संगठन इसके समर्थन में लगे हुए हैं. संसद में संशोधन का प्रस्ताव रखने वाले केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) बिल से गरीब मुसलमानों, महिलाओं और पिछड़े समुदाय के लोगों को फायदा होगा.

रिजिजू ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, “जो लोग (वक्फ बिल) को नहीं समझ पाए, वही नाखुश हैं.” उन्होंने कहा, “राजनीति को एक तरफ रखते हुए, जो लोग बिल में हमारी ओर से किए गए संशोधनों को समझते हैं, वे जान जाएंगे कि इससे अगले 2-3 सालों में ही गरीबों, मुसलमानों, महिलाओं और पिछड़े समुदाय के लोगों को फायदा होने वाला है.”

अमित शाह का 3 दिन का JK दौरा

इस बीच केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने यह भी बताया कि गृह मंत्री अमित शाह रविवार को 3 दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अगुवाई वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के गठन के बाद यह उनका पहला दौरा है.

केंद्रीय गृह मंत्री रविवार देर शाम जम्मू पहुंच गए हैं. वह अपने इस दौरे के दौरान भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित एक अग्रिम चौकी का दौरा करेंगे. साथ ही गृह मंत्री केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा की स्थिति और विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा करेंगे.

शाह की यात्रा पर हाई अलर्ट पर JK

अमित शाह अपने इस दौरे के दौरान रविवार रात ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायकों और पदाधिकारियों साथ एक बैठक में शामिल होंगे. इसके लिए शाह त्रिकुटा नगर स्थित बीजेपी के मुख्यालय जाएंगे. उनका बीजेपी मुख्यालय का यह दौरा पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ, जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बड़े उत्साह के साथ जश्न मनाया. उनके दौरे को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल सोमवार को कठुआ में बीएसएफ बॉर्डर चौकी विनय का दौरा करेंगे और वहां की स्थिति का आकलन करेंगे. अमित शाह 8 अप्रैल मंगलवार को श्रीनगर स्थित राजभवन में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान वह केंद्र शासित प्रदेश में चल रहे कई विकास कार्यक्रमों का जायजा भी लेंगे. एक अन्य बैठक में वह जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पुराने पुल-पुलियाओं का उपयोग जल संग्रहण के लिए करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा एवं विभागीय समन्वय की बैठक में निर्देश दिये     |     अक्षय बम को हाईकोर्ट से राहत, हत्या के प्रयास के मामले में कार्रवाई पर लगी रोक     |     मैहर में होगा माँ शारदा लोक का निर्माण : CM मोहन यादव     |     इंदौर में सड़क हादसा,डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, पुलिसकर्मी की हुई दर्दनाक मौत     |     मंदिर के सामने खुली शराब दुकान, विरोध में मैदान में उतरे बीजेपी विधायक     |     महिला के साथ वीडियो हुआ वायरल तो युवक ने की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला     |     फर्जी डॉक्टर को लेकर सीएम मोहन ने दिए सख्त निर्देश, बोले- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा     |     भोपाल :अशासकीय व निजी नलकूप खनन करने पर 30 जून तक प्रतिबंधित, जारी हुए निर्देश     |     पिता बांट रहे थे बेटी की शादी के कार्ड, पीछे से घर पर हो गया ऐसा हादसा… सदमे में चला गया परिवार     |     जबलपुर: भगवान श्री राम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी फैजान पठान गिरफ्तार     |