बिहार: दरभंगा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-बुलेट में टक्कर, बाइक सवार दो भाइयों की मौत

बिहार के दरभंगा जिले में ट्रक और बुलेट के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस सड़क हादसे में बुलेट सवार दो भाइयों की मौत हो गई है. इस हादसे का शिकार हुए दोनों भाइयों को इलाज के लिए असपताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतकों के घरवालों को जब उनके बेटों की मौत की सूचना मिली तो किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था. दोनों भाइयों की मौत के बाद से पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

शहर से घर लौट रहे थे दोनों

खरूआ पंचयात के इस्लामपुर गांव का रहने वाले मो शाहजंहा उर्फ लाडले और अफजल बाइक से जा रहे थे, तभी उनकी बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. मृतक मो लाडले अपने घर का इकलौता बेटा था. वह अपने फुफेरे भाई अफजल के साथ शादी के मौके पर अपनी बहन के घर गया था जहां से देर रात दोनों लौट रहे थे, इस दौरान दोनों की बाइक की टक्कर एक ट्रक से हो गई, जिससे एक की मौत मौके पर घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई.

रात के समय पुलिस की टीम गश्त कर रही थी. पुलिस दोनों को उठाकर इलाज के लिए डीएमसीएच में लेकर गयी, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है. दोनों मृतक आपस में ममेरा-फुफेरा भाई हैं. दोनों शहर से अपने घर खूंटवारा लौट रहे थे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उत्तराखंड और हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, कैसे गुजरेंगे अगले 48 घंटे?     |     भारत के खिलाफ साजिश! PAK से आए जहाज से 250kg RDX और 100 AK47 पहुंचे बांग्लादेश     |     रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य को लेकर पिता शाहरुख खान के पास पहुंचीं सुहाना खान, अलीबाग फार्म हाउस में क्या होने वाला है?     |     आगामी नये वर्ष से पुर्व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली पुलिस की सख्त कार्यवाही,शराब पीकर दो पहिया वाहन चलाने वाले पर कोतवाली पुलिस नेकी कार्यवाही वाहन को किया जप्त     |     अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |