माइक्रो फाइनेंस कंपनी को कर्मचारियों ही ने लगाया तीन लाख का चूना … कलेक्टर ने कहा-करें तत्काल भुगतान

जबलपुर। गोसलपुर में संचालित होने वाली एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी को उसके ही तीन कर्मचारियों ने तीन लाख का चूना लगा दिया। ये तीनों ही फील्ड आफीसरों ने ग्राहकों से तो लोन की किश्त वसूली, लेकिन वह कंपनी में जमा नहीं कराई। वहीं एक अन्‍य मामले में कलेक्टर ने बढे़ वेतन का तत्काल भुगतान करने संबधित आदेश जारी किया।

रुपये कम निकलने पर जांच में खुलासा हुआ

माइक्रो फाइनेंस कंपनी में जब रुपये कम निकले, तो जांच की गई, तब इसका खुलासा हुआ। मामले की शिकायत कंपनी ने गोसलपुर पुलिस से की। जांच के बाद पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपितो पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।

सागर, दमोह व नरसिंहपुर के फील्ड ऑफीसर

पुलिस ने बताया कि ग्राम बुढ़ागर में माइक्रो फाइनेेंस कम्पनी भारत फाईनेशिलय इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी का कार्यालय है। जहां सागर निवासी राजू काछी, दमोह निवासी आकाश गौड़ और नरसिंहपुर निवासी रूतविश रैकवार फील्ड ऑफीसर के पद पर कार्यरत थे।

गांव में समूह बनाना और समूह को लोन देना था काम

तीनों फील्ड ऑफीसरों का काम गांव में समूह बनाना और समूह को लोन देना था। तीयों आरोपियों ने कई समूह बनाए और उन्हें लोन दिया। लेकिन किश्त की कुल दो लाख 82 हजार 158 रुपये की राशि कम्पनी मे जमा न कर हड़प ली।

तीनों ने जल्द किश्त जमा कराने की बात कही

मामले की जानकारी सामने आने के बाद ब्रांच मैनेजर महेश श्रीपाल ने तीनों से किश्त के बारे में पूछा, तो तीनों ने जल्द किश्त जमा कराने की बात कही, लेकिन किश्त जमा नहीं कराई। तब मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।

कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बढे़ वेतन का करें तत्काल भुगतान

लैंप्स और प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के सेवा में कर्मचारियों के वेतन भुगतान और वेतन वृद्धि को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता की हुई बैठक में आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं के आदेश द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के वेतन वृद्धि के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।

बढ़े वेतन के भुगतान की प्रक्रिया पूरी

स्वीकृति में आने वाली कठिनाई के निराकरण के लिए प्रशासकों ने अवगत कराया कि संस्थावार निर्णय लिया कि बढ़े वेतन के भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शासन की ओर इसके लिए प्रबंधकीय अनुदान की राशि संबंधित समितियों के खाते में जमा हो गई है।

बढे हुए वेतन का भुगतान अविलंब जमा करेंगे

प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक कर्मचारियों को बढे हुए वेतन का भुगतान अविलंब जमा करेंगे। लंबित वेतन के संबंध में चर्चा में यह तथ्य सामने आया कि नागरिक आपूर्ति निगम से दुकानवार, कमीशन की राशि का भुगतान शेष है।

वास्तविक जानकारी प्रस्तुत करें

अतः नागरिक आपूर्ति निगम अविलंब कमीशन की राशि का निराकरण करावें एवं उचित मूल्य के दुकान के कमीशन की वास्तविक जानकारी संबंधित संस्थाओं तथा जिला अधिकारियों का प्रस्तुत करें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पर एफआईआर दर्ज     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम झोंकर, हनोती, लालुपुरा, पलसावदसोन, जहानपुर, बर्डियासोन, बेरछी एवं बेरछा तथा मक्सी का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया     |     शाजापुर, मंडल अध्यक्षो की घोषणा, मक्सी शाजापुर सहित कई स्थानों पर नए चेहरे     |     पहाड़ों में गिरी बर्फ से ठिठुरा दिल्ली-NCR, 4.9°C तक पहुंचा तापमान; अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?     |     जब राजनाथ सिंह को संसद परिसर में राहुल गांधी देने लगे तिरंगा… देखें VIDEO     |     पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से श्रीमती गुप्ता को समय पर हायर सेंटर रेफर कर बचाई गई जान,आयुष्मान भारत योजना और पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना ने किया जीवन को संरक्षित,निःशुल्क प्राप्त हुई सेवाएं     |     शाजापुर में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान, मनाया     |     स्वास्थ्य सेवाओं की गैप फिलिंग में निजी निवेश का सहयोगी उपयोग करना है सुनिश्चित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री से एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट     |     जमीनी विवादों का निराकरण मोबाइल कोर्ट लगाकर करें, एसडीओपी भी रहेंगे मौजूद संबल योजना का आवेदन मौके पर ही ऑनलाइन किया, अब मिलेगा लाभ मौके पर ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत, दो आवेदकों को दी पांच एवं दस हजार की सहायता कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट के वाहन स्टेण्ड संचालन के लिए दरे आमंत्रित     |