भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण आयुष्मान भारत योजना के तहत शाजापुर के सर्व सुविधायुक्त और शाजापुर जिले सहित आगर राजगढ़ जिले के नागरिकों के सबसे विश्वसनीय और पसंदीदा गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल में
1) हड्डियों एवं फ्रैक्चर के निःशुल्क ऑपरेशन।
2) रीड़ की हड्डी के निःशुल्क ऑपरेशन।
3) पेशाब की थैली और प्रोस्टेट के निःशुल्क ऑपरेशन।
4) किडनी एवं पथरी के निःशुल्क ऑपरेशन।
5) हर्निया और अपेंडिक्स, पाइल्स, आदि के ऑपरेशन निःशुल्क हो रहे है । अस्पताल के संचालक डॉक्टर प्रवीण सिंह गोहिल ने कहा कि जिला मुख्यालय पर वर्षों से संचालित सर्व सुविधायुक्त गोहील संपूर्ण हॉस्पिटल में भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत का लाभ उठाएं
