शाजापुर, 18 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में आज राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, प्रभारी भू अभिलेख अधीक्षक श्री अकलेश मालवीय सहित वर्चुअल रूप से अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री प्रकाश कस्बे, पीओ डूडा श्री भूपेंद्र दीक्षित, नगर पालिका एवं नगर परिषद सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि राजस्व शुद्धिकरण अभियान 1 नवंबर 2021 से 15 नवंबर 2021 तक चलाया जायेगा। इस हेतु उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान के पूर्व त्रुटियों का चिन्हांकन कर समय सीमा में इन त्रुटियों में सुधार किया जाना है, इसके लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये। इस दौरान राजस्व के कार्य 6 माह से अधिक के प्रकरणों के निराकरण, राजस्व वसूली समय पर पूर्ण करने, वेब जीआईएस का सही उपयोग के अंतर्गत रेवेन्यू अकाउंटिंग सिस्टम से भू-राजस्व की वसूली ऑनलाइन को किसान स्वयं करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बंधक मॉड्यूल अंतर्गत बैंक से प्राप्त बंधक के प्रकरण ऑनलाइन सीधे बैंक के माध्यम से प्राप्त हो एवं ऑफलाइन प्रकरण नहीं बनाने तथा आरसीएमएस में भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान 300 दिवस से अधिक के लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का तत्काल निराकरण करने, विधानसभा आश्वासन का जवाब समय से भेजने, आबादी सर्वे के कार्य की सभी निचले स्टाफ को समय से ट्रेनिग दे कर कार्य प्रारंभ करवाने, सीएम-पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राही का शत-प्रतिशत सत्यापन पूर्ण किया जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मोबाइल टावर हेतु लाइसेंस जारी करने, गैर कृषि योग्य भूमि के प्रकरणों में पुन: र्निर्धारण की कार्यवाही करने आदि के निर्देश दिये।
इस अवसर पर राजस्व अधिकारियों को चिटफंड कंपनियों पर कार्यवाही करने, भू माफियाओं का चिन्हांकन कर उन पर कार्यवाही करने, खाद्य सामग्रियों की जाँच कर मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नगरपालिका एवं नगर परिषद सीएमओ को स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम अंतर्गत साफ-सफाई करवाने तथा डेंगू की रोकथाम हेतु लार्वा नष्टिकरण के लिए सघन अभियान चलाकर दवाई का छिड़काव करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री जैन ने जनपद सीईओ को वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज से छूटे हुए लोगों का सर्वेक्षण कराकर उनका टीकाकरण कराने के निर्देश दिये।