पन्ना में झोपड़ी में लगी आग, दो मासूम भाइयों की जिंदा जलकर मौत, मंजर देख कांप उठेगी रूह

 मध्य प्रदेश की पन्ना जिला अंतर्गत आने वाले बृजपुर थाना क्षेत्र के इटवा खास में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां दो सगे मासूम भाइयों की जिंदा जल जाने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई, वहीं घटना की बात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, और जानकारी लगने के बाद पुलिस एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचे और आगे की कार्यवाही की जा रही है… घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि देशु आदिवासी जो अमानगंज के निवासी है। वह बृजपुर थाना अंतर्गत इंटवाखास में खेत की रखवाली करने के लिए खेत में घास की झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी एवं बच्चो सहित रहा करते थे।

शुक्रवार सुबह 2 भाई अंकित आदिवासी उम्र-2 वर्ष एवं संदीप आदिवासी उम्र-3 वर्ष जो घास की बनी झोपड़ी में अकेले थे, तभी घास की झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, और धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे दोनों मासूम भाई आग की चपेट में आ गए, और मौके पर ही जिंदा जल गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

जब परिजन लकड़ी लेकर वापस आए तो सामने का नजारा देख सदमे में चले गये, क्योंकि उनके दोनों बच्चे आग में जलकर खाक हो गए थे। वहीं आस-पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक झोपड़ी एवं दोनों भाई जलकर खाक हो चुके थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |