महाशिवरात्रि पर्व की सुरक्षा व्यवस्थाओ लेकर SP में कंट्रोल रूम पर ली बैठक,शहर/देहात के अधिकारी ओर थाना प्रभारीगण रहे मौजूद,त्यौहार को लेकर दिए गए दिशा निर्देश
उज्जैन,
पुलिस अधीक्षक *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* , के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद* , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम पर शहर व ग्रामीण नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी गण व शहर के थाना प्रभारी गण की कंट्रोल रूम पर बैठक आयोजित की गई जिसमे आगामी महाशिव रात्रि 2023 की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में समस्त अधिकारीगण एवम थाना प्रभारियों से वन टू वन चर्चा की गई एवम् समस्त अधिकारियो को उनकी ड्यूटी प्वाइंट के संबंध में ब्रीफ किया गया ।
साथ ही समस्त अधिकारियो को निर्देशित किया गया की वे स्वयं ड्यूटी स्थल पर जाकर व्यवस्था को देखें और उसमें कोई कमी यदि वे पाते हैं तो उसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करावे एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में साथ में लगे पुलिस बल को अधिकारियों और कर्मचारियों तक ड्यूटी से पहले ब्रीफ किया जावे एवं उनके कर्तव्य के बारे में भी उन्हें बताया जाए।