रणवीर सिंह ने खुद को बताया सबसे ‘खराब सिंगर’

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को इस साल मारकेश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 19वें एडिशन में एटोइल डीओर अवॉर्ड से नवाजा गया।इससे पहले ये सम्मान बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान को दी जा चुका है। इस फंक्शन में रणवीर सिंह ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई और सारी लाइमलाइट चुरा ली।

रणवीर सिंह ने लूटी महफिल

रणवीर सिंह ने अपने पॉपुलर सॉन्ग ‘मल्हारी’ पर पूरी एनर्जी के साथ डांस करते हुए इस अवॉर्ड शो में एंट्री मारी। लोगों की निगाहें उनपर टिक गईं। उनके साथ मौजूद दर्शक भी झूमने लगे। हालांकि रणवीर ने खुद को सबसे ‘खराब सिंगर’ बताया और कहा कि सुसान रॉड्रिक्स ने ही उन्हें ऐसा कहा है।

खुद को बताया खराब सिंगर

उन्होंने कहा, ‘मैं दुनिया का सबसे खराब सिंगर हूं। तुम्हें पता है, मेरी प्यारी सुसान, जो मुझे इतने सालों से जानती है…।हर बार जब मैं सुसान से कहता हूं कि मुझे गाना है, तो वह बस अपने कान बंद कर लेती है। वह कहती हैं, ‘रणवीर, आप इस भ्रम में न रहें कि आप काफी अच्छा गा सकते हैं। सच्चाई ये है कि, आपको सिर्फ रैप ही गाना चाहिए और आप डांस करना जानते हैं। रणवीर ने आगे कहा कि इसलिए, मुझे अपने डांसिंग मूव्स पर पूरा भरोसा है।’

अवॉर्ड से नवाजे गए रणवीर सिंह

मीडिया ने जब रणवीर से पूछा कि अफ्रीका में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “मुझे कहना होगा कि यह जबरदस्त है। मुझे लगता है कि यह भारतीय सिनेमा की ताकत का प्रमाण है। यह जिओग्राफिकल बाउंड्री सो तोड़ने जैसा है और बेहद खूबसूरत है। मुझे लगता है कि भारतीय सिनेमा का हिस्सा बनने का मौका पाकर मैं बहुत आभारी हूं। मैं इस समय बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।”

स्पीच में कही खास बातें

बता दें कि रणवीर सिंह को जैसे ही मारकेश फिल्म फेस्टिवल में एटोइल डीओर ट्रॉफी से नवाजा गया उन्होंने अपनी स्पीच में कुछ खास कहा। रणबीर बोले- यह सबसे काला दौर है। जब मैं अपने आसपास की दुनिया को देखता हूं, तो मुझे हर तरह का दर्द और पीड़ा दिखाई देती है। इसके साथ ही साल 2012 में, इसने भारतीय सिनेमा के 100 वर्षों को चिह्नित करने के लिए एक विशेष साइडबार भी चलाया था।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात     |     ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी?     |     PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार     |     लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की शर्मनाक करतूत का हुआ भंडाफोड़     |     ईसाई पति की मुस्लिम पत्नी को 27 साल पुराने सपने ने इतना सताया… लंदन से बांग्लादेश, फिर पहुंची काशी, बन गई हिंदू     |     जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर     |     2 वाक्य बोलकर ही पीएम मोदी ने भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बैठे विरोधियों के एजेंडे कर दिए फेल     |     पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे     |     हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक     |     पहलगाम में गोली चलाने वाले आतंकियों की तलाश जारी, चप्पे-चप्पे पर लगाए जा रहे पोस्टर     |