शुजालपुर एवं अकोदिया में कलेक्टर ने गलियों में घूमकर लोगों को ऊर्जा की बचत के लिए जागरूक किया शुजालपुर में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती परमार ने भी लोगों को किया जागरूक

शाजापुर, 14 अक्टूबर 2022/ ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शुजालपुर एवं अकोदिया नगर की गलियों में घूमकर व्यवसायियों एवं नागरिकों को ऊर्जा की बचत के लिए जागरूक किया। इस दौरान शुजालपुर में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती बबीता परमार, अनुविभागीय अधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ऊर्जा साक्षरता श्री जीएल गुवाटिया, श्री विजय बैस, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सीवी मिश्रा, श्री बेनीप्रसाद परमार, श्री देवेन्द्र तिवारी, तहसीलदार श्री राकेश खजुरिया, सीएमओ नगरपालिका श्रीमती निखहत सुलताना, ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री बिरमसिंह सोंधिया सहित पार्षदगण भी मौजूद थे।

शुजालपुर में नगरपालिका अध्यक्ष श्री परमार ने लोगों से आव्हान किया कि ऊर्जा के पारंपरिक स्त्रोत घटते जा रहे हैं, इसलिये लोगों को ऊर्जा बचत की ओर ध्यान देना होगा। इस मौके पर श्री बैस ने भी संबोधित किया।

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि अत्यधिक दोहन एवं कोयले के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। वही हमारे पारंपरिक ऊर्जा के स्त्रोंतों में भी कमी आ रही है। इसके लिए हम सभी को ऊर्जा की बचत पर ध्यान देना होगा। यदि हम अपने महीने के विद्युत बिल में 10 प्रतिशत भी कटौत्री करते हैं तो विद्युत उत्पादन में लगने वाले कोयले की मात्रा में कमी आयेगी, इससे हमारे स्त्रोत लंबे समय तक चलेंगे और पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आयेगी। कलेक्टर श्री जैन ने 11.00 बजे से 12.00 बजे तक एक घंटे बिजली के सारे उपकरण बंद रखने के लिए आम नागरिकों एवं व्यवसायियों को धन्यवाद भी दिया। उल्लेखनीय है ‍कि कलेक्टर श्री जैन द्वारा ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत नगरपालिका शुजालपुर एवं नगर परिषद अकोदिया के नागरिकों से प्रात: एक घण्टा विद्युत उपकरण बंद रखने का आव्हान किया था।

कलेक्टर ने राह चलने वाले लोगों से लेकर घरों में मौजूद लोगों और दुकानदारों से संपर्क कर उन्हें ऊर्जा साक्षरता के महत्व के बारे में बताया।

इसी तरह कलेक्टर श्री जैन ने अकोदिया के वार्ड क्रमांक 07, 08 एवं 12 में पैदल भ्रमण कर स्थानीय निवासियों को ऊर्जा बचत के लिए प्रेरित किया। इस दौरान दल द्वारा लोगों के ऊर्जा साक्षरता के लिए उषा पोर्टल पर पंजीयन भी कराए गए। साथ ही उन्होंने स्थानीय ब्राईट स्टार हायरसेकेण्डरी स्कूल अकोदिया के विद्यार्थियों को भी ऊर्जा बचत के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को विद्युत उत्पादन में लग रहे इंधन के बारे में भी बताया। इस दौरान नायब तहसीलदार श्री मुकेश सांवले, सीएमओ श्री रमेशचन्द्र वर्मा, श्री सचिन शर्मा, श्री रामचन्द्र परमार, श्री नरेन्द्र यादव, श्री संतोष मेवाड़ा, श्री राजकुमार परमार, श्री राजू बेग, श्री प्रेमसिंह मालवीय, श्री पवन धनगर, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विष्णु नागर सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शाजापुर के पशु पालक आशीष शर्मा को मिला प्रथम पुरस्कार कलेक्टर श्री कन्याल ने बधाई दी     |     ब्लॉक कांग्रेस ने शुरू की नारी सम्मान योजना, बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने भाग लेकर भरे फार्म     |     अपडेट,, बस ट्रक एक्सीडेंट मामला, उपचार के दौरान एक यात्री की मौत, मामला शाजापुर जिले का , देखे क्या बोले सिविल सर्जन     |     लोंडिंग वाहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,लोंडिंग वाहन चालक की मौत, शाजापुर जिले का मामला     |     SDM पहुचे जिला अस्पताल, घायलो के हाल जाने,मामला बस ट्रक टक्कर का     |     बस ट्रक से टकराई एक दर्जन से अधिक घायल,शाजापुर बायपास पर घटना, शिवपुरी से इंदौर जा रही थी बस     |     पॉलिथीन क्रय-विक्रय एवं उपयोग न करने के लिए दुकानदारों को दी समझाईश लगभग 34 कि.ग्रा. प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त     |     आज हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेंगे थलसेना प्रमुख मनोज पांडे, जवानों से लेंगे फीडबैक     |     ‘RSS-बजरंग दल को बैन किया तो जलकर राख हो जाएगी कांग्रेस’, प्रियांक खरगे के बयान पर बीजेपी का पलटवार     |     नारी सम्मान के नाम पर महिलाओं को गुमराह कर रही कांग्रेस 10 जून से लाडली बहनाओ के खाते में हर माह 1 हजार भेजेगी शिवराज सरकार लाडली बहना योजना को लेकर महिला मोर्चे ने की पत्रकार वार्ता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088