शुजालपुर से 12 किमी दूर पचोर शुजालपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। मालाखेड़ी जोड़ पर विजय ट्रेवल्स की यात्री बस और अर्टिगा कार की टक्कर में मौके पर 1 व्यक्ति की मौत हो गई।
घटना में कुल 2 घायलों को शुजालपुर के सिविल अस्पताल, ओर 8 अन्य को तलेन अस्पताल भेजा गया है।
खिलचीपुर से शुजालपुर रूट पर चलने वाली विजय ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 13 जेडएन 0168 आज खिलचीपुर की ओर जा रही थी, तभी सामने पचोर की तरफ से शुजालपुर की ओर आ रही कार से आमने सामने टक्कर हो गई। कार में पचोर के सोनी परिवार के 2 सदस्य थे। कार की ड्राइवर सीट पर एक युवक बुरी तरह फंसा पड़ा है, जिसे निकालने प्रयास किया जा रहा है।
कार में कुल 2 लोग थे। कार में सवार पचोर निवासी 20 अंशिका पिता प्रमोद सोनी सोनी अपने भाई अंकित पिता प्रमोद सोनी के साथ कार से शुजालपुर की ओर आ रहे थे। अंशिका हादसे में गंभीर घायल हुई है। इसी तरह बस में सवार शुजालपुर के वार्ड 11 निवासी रमेश चंद्र पिता जीतमल बस में आगे ड्राइवर के पास केबिन में बैठा था, टक्कर होते ही वह भी गिरकर चोटिल हो गया। कुल 10 लोग घायल हुए है।