नगर की गलियों में घूमकर राज्य मंत्री श्री परमार ने लोगो को टीका लगाने के लिए किया प्रेरित टीकाकरण केन्द्र पर राज्यमंत्री श्री परमार ने टीका लगाने आए लोगो का तिलक लगाकर किया स्वागत राज्य मंत्री श्री परमार ने किया ‘टीकाकरण महा-अभियान’ का शुभारंभ
शाजापुर, 21 जून 2021/ विश्व योग दिवस 21 जून से शुरू हुए टीकाकरण महाअभियान के शाजापुर जिले के लिए प्रेरक बने स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री एवं जिला कोरोना प्रभारी श्री इंदरसिंह परमार ने आज शुजालपुर नगर की गलियों में घूम- घूम कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री विजय सिंह बेस, श्री नीरज जैन, श्री हिम्मतसिंह परमार, श्री संदीप सणस, श्री देवेन्द्र तिवारी, श्री कैलाश सोनी, श्री अशोक नायक, डॉ. विजय खिची सहित गणमान्य नागरिक साथ में थे।
प्रात: 9.00 बजे से ही राज्यमंत्री श्री परमार लोगो को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने निकल पड़े। उन्होंने नगर की गलियों में घूम कर माईक के माध्यम से एनाउन्स करते हुए कहा कि वैज्ञानिको ने कोरोना से बचाव के लिए टीका बनाया है। कई परीक्षणों के बाद इसे आमजन को लगाया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित है और यह हमारे लिए सुरक्षा कवच है। आमजन टीका लगवाकर अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित करें।
इसके उपरांत राज्यमंत्री श्री परमार ने शासकीय शारदा उत्कृष्ट विद्यालय शुजालपुर मण्डी में टीकाकरण महा-अभियान’ की शुरूआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे, सीएमओ नगरपालिका श्रीमती निगहत सुल्ताना, श्रीमती बबीता परमार, श्रीमती रूपाली शाह, श्रीमती संगीता आर्य भी उपस्थित थी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टीकाकरण के महाअभियान में समाज भी अपने आप में प्रेरक की भूमिका निभा रहा है। सभी अपनी स्वयं की जिम्मेदारी निभाते हुए परिवारजनों को टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्र ला रहें है। श्री परमार ने आमजन से आव्हान किया कि अपने घर, समाज, प्रदेश और देश को कोरोना संकट से बचाने के लिए टीकाकरण प्रेरक बने। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त मात्रा में डोज उपलब्ध है। गांव-गांव में टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण के प्रति फैलाए गए नकारात्मक प्रचार पर ध्यान नहीं दे। देश के वैज्ञानिकों पर विश्वास करें। श्री परमार ने सभी से ‘टीकाकरण महा-अभियान’ में भागीदारी कर अधिक से अधिक लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का आग्रह भी किया।
श्री परमार ने शुजालपुर मंडी स्थित शासकीय शारदा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीनेशन मोटीवेटर के रूप में आमजनों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने टीकाकरण के लिए आए हितग्राहियों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने और अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई। श्री परमार ने टीकाकरण केंद्र पर सेल्फी कट-आउट पर फ़ोटो खिंचवाकर टीकाकरण कराने का संदेश दिया। उन्होंने दिव्यांगो और वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए उपलब्ध वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन टीकाकरण केंद्र के निर्धारित क्षेत्र में दिव्यांगो और वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण केंद्र तक लाएगी और सभी को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी करेंगी।
उमावि में बने टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण
राज्यमंत्री श्री परमार ने टीकाकरण महाअभियान में वैक्सीनेशन के लिए शुजालपुर में बने दूसरे केन्द्र उमावि का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने टीका लगवाकर आई महिलाओं का स्वागत किया। साथ ही तहसीलदार श्री राकेश खजूरिया को निर्देश दिए कि टीका लगाने के लिए आने वाले लोगो खड़ा नहीं रखे, उन्हें बैठने के लिए कहें। इस अवसर पर अकोदिया नायब तहसीलदार श्री मुकेश सांवले भी उपस्थित थे।
क्रमांक 253/1746/चंदेलकर/राम
योग और प्राणायाम हमारे जीवन को सुरक्षा प्रदान करता है- राज्य मंत्री श्री परमार
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग कार्यक्रम में हुए शामिल
शाजापुर, 21 जून 2021/ स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि योग और प्राणायाम हमारे जीवन को सुरक्षा प्रदान करता है। कोरोना महामारी से बचाव का उपयुक्त उपाय योग के माध्यम से हमे मिलता है। श्री परमार शाजापुर स्थित जटाशंकर महादेव मंदिर परिसर, शुजालपुर मंडी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और योगाभ्यास किया।