जावेद खान आगर मालवा- राजगढ़ और आगर मालवा जिले की सीमा पर स्थित कुंडालिया बांध, में दो लोगों की डूबने की सूचना, कुंडालिया डेम में नहाते समय गायब हुए 2 युवक, परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए थे युवक, 1घण्टे से नलखेड़ा पुलिस चला रही है सर्च ऑपरेशन, युवक के नाम अल्फेज पिता हकीम खान पठान 24 साल, अयाज पिता वसीम खान पठान 40 साल निवासी ठाकुर मोहल्ला नलखेड़ा अभी मिले नहीं है तलाश जारी है, आगर और राजगढ़ जिले से आपदा प्रबंधन दल रवाना।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :