शाजापुर। कोरोना संक्रमण को रोकने और जनजीवन पटरी पर लाने के लिए प्रषासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। इसके लिए कलेक्टर द्वारा अधिकारियों के दल बनाए गए हैं जो अपनी प्रतिदिन की ड्यूटी करने के बाद लोगों को माॅस्क पहनने और सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इसी कड़ी में खनिज अधिकारी आरएस उइके भी प्रतिदिन अपने कार्यालय का काम खत्म करके रोकोटोको अभियान में प्रषासन के सहयोगी बन रहे हैं। दरअसल श्री उइके को वार्ड 18-19 का प्रभारी बनाया गया है, जो शाम को कार्यालय के काम के बाद अपने वार्डों मे अपने दल के साथ शाम को लोगों को माॅस्क पहनने और सुरक्षित रहने का संदेष दे रहे हैं। वे अपने वार्डों में संचालित दुकानों का भी दौरा करते हैं और जिन दुकानों पर लोग बिना माॅस्क के पाए जाते हैं या उनकी दुकानों पर भीड़ होने पर कार्रवाई भी कर रहे हैं। जिसके चलते अब लोग उनसे प्रेरणा लेकर सुरक्षा बरतने लगे है। सोमवार को भी खनिज अधिकारी श्री उइके ने रोको-टोको अभियान चलाया और लोगों को माॅस्क का महत्व बताते हुए इसका उपयोग करने की अपील की।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :