शाजापुर में फूल लॉक डाउन का आदेश जारी, देखे खबर

शाजापुर नगरीय सीमा में 7 अप्रैल रात आठ बजे से 58 घंटे के लिए लाकडाउन रहेगा
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जारी किए आदेश

शाजापुर 6 अप्रैल 2021/ लोक स्वास्थ्य एव लोकहित में कोरोना वायरस (COVID-19) एवं उससे जनित बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उददेश्य से संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन ने आज भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत शाजापुर नगरीय सीमा क्षेत्र में 07 अप्रैल 2021 को रात्रि 08 बजे से 10 अप्रैल 2021 प्रात: 6 बजे तक कुल 58 घंटे के लिए लाकडाउन लगाने के लिए आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार शाजापुर नगरीय सीमा क्षेत्र लाकडाउन की अवधि में नाश्ता पाईंट/भोजनालय/रेस्टोरेंट/ प्रतिष्ठान आदि समस्त प्रकार की दुकाने बंद रहेगी। नागरिको को चिकित्सीय एवं आकस्मिक परिस्थितियों को छोडकर अपने घर से नगरीय बाहर निकलना पूर्णतः प्रतिबधित रहेगा। लाकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाए जैसे मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, अखबार दितरण, हॉस्पिटल, बिजली, पानी, साफ-सफाई हेतु संस्थान एवं बैंक एवं एटीएम संबधी कार्य पर कार्यरत अमला प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। दुध की दुकाने प्रातः 06 बजे से प्रातः 09 बजे तक दुध का वितरण कर सकेंगे। सार्वजनिक परिवहन के ऐसे साधन जो शाजापुर नगरीय सीमा से होकर गुजरते है वे प्रतिबंध से मुक्त रहेगे। लाकडाउन के दौरान महाविद्यालय एवं स्कूल में आयोजित पूर्व निर्धारित परीक्षा प्रतिबंध से मुक्त रहेगी, किन्तु उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा के अन्य उपायों का पालन करना होगा। नगरीय क्षेत्र शाजापुर में लगने वाले शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालय लाकडाउन अवधि में बंद रहेंगे। जिले में कोविड-19 की रोकथाम के उपाय के रूप में नागरिको के लिए टीकाकरण का कार्य वर्तमान में कई केन्द्रो पर संचालित है, अत: टीका लगवाने केन्द्रों पर आने वाले 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों को अपने आधार कार्ड/ पहचान प्रमाण-पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्रों पर आने की अनुमति होगी। यह प्रतिबंध कोरोना वायरस नियंत्रण में लगे पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य व संबंधित विभागो के अधिकारी, कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास जिले में विभिन्‍न फर्मो से खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे, जिले में त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नमूना लेने की कार्यवाही निरंतर रहेगी जारी     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर बंगाली चौराहे से बिचौली हब्सी रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. 52 दुकानों पर चालानी कार्यवाही, 56 हजार से अधिक रूपये अर्थदण्ड वसूला, 03 ट्रक सामान जप्त किया.     |     चंदन नगर इंडस्ट्रीयल एरिया में खाद्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई। 11 हजार लीटर से अधिक अत्यंत ज्वलनशील पेट्रोलियन पदार्थ किया जप्त     |     उज्जैन पुलिस ने▪️ मृतक पूर्व पार्षद गुड्डू उर्फ़ कलीम हत्या के मामले में की बड़ी कार्यवाही, मृतक की होटल प्रेसिडेंट, बेगमबाग स्थित होटल ब्लू स्टार को किया सील     |     रिकार्ड संधारण न होने पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्र का किया औचक निरीक्षण     |     राजगढ़ कलेक्ट्रेट , जनसुनवाई में सुलझी कई आवेदकों की समस्‍याएं , आर्थिक सहायता भी मिली     |     खिलचीपुर नगर में 8 रिहायशी भवनों को अतिक्रमण मुक्‍त कराया     |     फसल बीमा अन्तर्गत सोयाबीन फसल कटाई प्रयोग का सभी एसडीएम,तहसीलदार सत्यापन कराएं ओर, पटाखा दुकान स्थल पर सुरक्षा के सभी पुख्त इंतजाम किए जाएं उज्जैन कलेक्टर ने निर्देश दिए     |     रात के हुए आदेश जारी 7 आईपीएस हुए इधर से उधर     |     हरियाणा से सबक! कांग्रेस हाईकमान ने महाराष्ट्र में नहीं होने दिया ‘लोकल को वोकल’, सीट शेयरिंग फॉर्मूले को ऐसे किया मैनेज     |