कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा बचाव के संबंध में बैठक सम्पन्न,कार्यक्रम, हाट बाजार,मैरिज गार्डन आदि के लिए दिशा निर्देश जारी

शाजापुर, 27 मार्च 2021/ मॉस्क नहीं पहनने वालो पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा बचाव के लिए आयोजित बैठक में दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल. सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर व नोडल अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, नगरपालिका सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित, एसडीओपी सुश्री दीपा डोडवे, थाना कोतवाली टीआई श्री उदय सिंह अलावा तथा लालघाटी थाना प्रभारी श्री लक्ष्मणसिंह देवड़ा भी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने जिले में कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा बचाव के लिए समस्त सामाजिक एवं धार्मिक त्योहारों में निकलने वाले जुलूस, गैर, मेले, राजनैतिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, स्वीमिंग पुल, जिम, मैरिज गार्डन, फार्म हाउस, सिनेमा घरों, सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों आदि पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विशेष परिस्थितियों में कोविड गाईड लाइन के पालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने सभी दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन कराने के लिए दुकानों के सामने रस्सी, गोल मार्क आदि के माध्यम से कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व, पुलिस, नगरपालिका, नगर परिषद, पंचायत के अमले द्वारा नियमित रूप से मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार स्पॉटफाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पॉजिटिव व्यक्ति के मिलने पर होम क्वारेन्टाइन संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन कराने, पॉजिटिव व्यक्ति के घर के बाहर पोस्टर एवं माइक्रो कन्टेन्मेंट एरिया बनाकर बैरिकेटिंग करने तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिना मास्क के लोगों पर चालानी कार्रवाई करने तथा कांटेक्ट ट्रेसिंस एवं उपचार किट प्रदान करने के लिए दल गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोको-टोको अभियान के लिए पुलिस एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रो में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है, इसे नियंत्रित करने के लिए सतर्कता बरतना जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे सुरक्षित रहेंगे तो परिवार भी सुरक्षित रहेगा। इसलिए घर से बाहर निकले तो मास्क लगाए रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

4 दिसंबर को होगा शाजापुर में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर मक्सी में बैठक, मामला बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का     |     चिकित्सकों के मान और सम्मान के लिए मरते दम तक लड़ता रहूंगा – डा अभिमन्यु सिंह     |     ग्‍वालियर में अब तानसेन थीम पर हो रहीं शादियां, संगीतज्ञ कर रहे मनोरंजन     |     जेयू के अटल सभाकार को निगम ने बताया अवैध, दिया तोड़ने का नोटिस, यहां आ चुके हैं भागवत व अमित     |     करोड़ों खर्च कर खराब प्लानिंग से बनाई संपत्तियां, अब बेचने के लिए मुनादी का सहारा     |     इंदौर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एड्स पर जागरुकता के लिए थीम सांग को किया लांच     |     मेट्रोमोनियल साइट पर राहुल नाम बताकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म     |     उमरिया में बाण सागर डैम में डूबने से दो मासूमों की मौत     |     दोस्ती में मिला धोखा! चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप,एक आरोपी गिरफ्तार     |     दमोह पुलिस ने 60 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ पकड़ा, चार आरोपी गिरफ्तार     |