शाजापुर- अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शाजापुर में महिलाओं के सम्मान में एक नई तस्वीर दिखाई दी यहां पर जिला ई गवर्नेंस कार्यालय में एक दिन के लिए सुश्री तंजिला खान सहायक मैनेजर को एक दिवस के लिए जिला प्रबन्धक ई गवर्नेंस बनाया गया,,
जिला प्रबन्धक ई गवर्नेंस बीरम सिंह सोंधिया द्वारा एक दिन के लिए महिला सहायक मैनेजर को महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रबन्धक का प्रभार सौंपा गया,,
इस अवसर कर जिला प्रबन्धक लोक सेवा श्री आशय श्रीवास्तव, सहायक मैनेजर आकाश शैकदार, लेखपाल संदीप गुप्ता, कार्यालय सहायक कमर अली, जेपी शर्मा सहित स्टाफ के अन्य कर्मी उपस्थित थे,,
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :