देखें आज 28 फरवरी की शाजापुर जिले की सभी खास ख़बरे

टीकाकरण से छूटे फ्रंट लाईन वर्कर भी पंजीयन कर सकते है

शाजापुर 28 फरवरी 2021/ प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का द्वितीय चरण एक मार्च 2021 से प्रारम्भ किया जा रहा है। द्वितीय चरण में ऐसे फंट लाईन वर्कर्स जिनका किन्हीं कारणों से पंजीकरण नहीं किया जा सका था, का भी ऑन साईट पंजीयन कर टीकाकरण किया जा सकेगा। अतः ऐसे समस्त छूटे हुये फ्रंट लाईन वर्कर्स का अपना पंजीकरण करवाकर टीकाकरण करा सकते हैं।

जिले में एक मार्च से निःशुल्क कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ होंगे

जिले में कल से दो जगह शाजापुर और शुजालपुर होगा टीकाकरण शुरू

शाजापुर 28 फरवरी 2021/ जिले मे एक मार्च 2021 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के गंभीर बीमारीयों से ग्रसित व्यक्तियों का निःशुल्क कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें पात्र हितग्राहियों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, ऐसे व्यक्ति जिनकी एक जनवरी 2022 को उम्र 45 वर्ष से 59 वर्ष होगी तथा वे हितग्राही अगर उक्त स्वास्थ्य समस्याओं मे से किसी एक समस्या से ग्रसीत है, वह कोविड-19 टीका लगवाने हेतु पात्र होंगे। इसके लिये उन्हे RMP चिकित्सक का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। (उम्र की गणना जिन हितग्राही की उम्र 1 जनवरी 2022 को 45 वर्ष होगी उन्हे भी टीकाकरण मे सम्मिलित किया जावेगा।)

डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी कोविड-19 श्रीमती जूही गर्ग ने बताया कि जिले में एक मार्च से जिला मुख्यालय पर डॉ. भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल शाजापुर तथा सिविल अस्पताल शुजालपुर में रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण प्रारंभ किया जावेगा। ऐसे व्यक्ति जिन्हें चिन्हित बीमारियों में जैसे हृदय संबंधी रोग, जिसके लिये विगत 1 वर्ष मे हास्पीटल मे भर्ती रहना पडा हो, हृदय प्रत्यारोपण या पेसमेकर लगया गया हो, हृदय संकुचन सबंधी गंभीर विकार, हृदय वाल्व सबंधी गंभीर या मध्यम विकार, जन्मजात हृदय रोग के साथ गंभीर पल्मोनरी आर्टरी उच्च रक्तचाप, दिल की नसो की बीमारी/बायपास/दिल का दौरा एवं उच्च रक्तचाप/शुगर की बीमारी के लिये दवाये ले रहे व्यक्ति, एंजाइना के साथ हाइपरटेंशन/ शुगर रोगी, सी.टी./एम.आर.आई. परीक्षण मे ब्रेन स्ट्रोक ज्ञात व्यक्ति जो उच्च रक्तचाप एवं शुगर का उपचार ले रहे हो, पल्मोनरी आर्टरी हायरपरटेंशन के साथ उच्च रक्तचाप एवं शुगर, 10 वर्षो से शुगर एवं जटिलताओं तथा उच्च रक्तचाप का उपचार ले रहे व्यक्ति, किडनी/लीवर/स्टेमसेल प्रत्यारेपित अथवा प्रतीक्षरत व्यक्ति, डायलिसिस एवं किडनी के गंभीर रोगी, लंबे समय से ओरल कॉर्टिको स्टेरायड/रोग प्रतिरोधक क्षमता कम करने वाली दवाई ले रहे व्यक्ति, गंभीर लिवर सिरोसिस रोगी, गंभीर श्वसन तंत्र रोगी जिन्हे विगत 2 वर्षों मे भर्ती किया गया हो, लिम्फोमा/ल्यूकीमिया/मायलोमा के रोगी, कैंसर की गठान अथवा/1 जुलाई 2020 के बाद ज्ञात हो/कैंसर का उपचार ले रहे रोगी, सिकलसेल/बोन मेरो फेल्योर/एप्लास्टिक एनीमिया/थैलेसीमिया मेजर रोगी, प्रारंभिक अवस्था के रोगी जिनको रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी/एच.आई.वी. संक्रमित हो, दिव्यांग व्यक्ति जिन्हे सहायता की जरूरत हो/मांसपेशियों की अशक्तता/मुक बधिर/एसिड अटेक पीडित जिनमे श्वसन तंत्र प्रभावित हो शामिल है। उक्त बीमारी से ग्रसित व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन दो प्रकार से कर सकते है, जिसमें ओपन स्लाट -हितग्राही स्वयं अपने मोबाईल मे CoWIN-20 एप डाउनलोड कर सीधे रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके अलावा जो हितग्राही रजिस्ट्रेशन मे करने मे सक्षम नही है वह टीकाकरण स्थल पर अपने उम्र का प्रमाण पत्र वोटर आई.डी./आधार कार्ड या अन्य फोटो पहचान पत्र के आधार पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

परिवहन अधिकारी द्वारा 13 वाहनों की चेकिंग

शाजापुर, 28 फरवरी 2021/ जिला परिवहन अधिकारी श्री ए.पी. श्रीवास्तव द्वारा आज 13 वाहनों की चेकिंग की गई। चैकिंग के दौरान एक वाहन से मोटरयान कर 56659 रूपये वसूल किये गये व दो वाहनों से चालानी कार्यवाही में 2000 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहनों की चेकिंग आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

जिले में आज 2 कोरोना पाजीटिव मरीज मिले

शाजापुर, 28 फरवरी 2021/ कोरोना वायरस कोविड-19 के सन्दर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 फरवरी 2021 की स्थिति में आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 145 सेम्पल में से 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिले की स्थिति के अनुसार जिले में अब तक कुल 1816 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 1772 मरीज ठीक हो गए हैं। वर्तमान में जिले में 21 मरीज पॉजिटिव है, जिनका उपचार चल रहा है। पॉजिटिव मरीजों में से 14 जिले में तथा 07 मरीज जिले से बाहर उपचार ले रहे है। जिले में अब तक कुल 22 मरीजों की मृत्यु हुई है।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजू निदारिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 61661 सेम्पल लिए गए है, जिनमे से 61451 परिणाम प्राप्त हुए है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने विभिन्न क्षेत्र में जाकर नागरिकों को दीपोत्सव की बधाई दी     |     नेता पुत्रों ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान, प्रद्युमन सिंह तोमर और सुनील शर्मा के बेटे ने निकाली बाइक रैली     |     अमित शाह बोले- भाजपा ने बीमारू राज्य को बेमिसाल बना दिया, कांग्रेस को बताया परिवारवाद की पार्टी     |     कौन होगा मध्यप्रदेश का अगला मुखिया? दिल्ली में लगातार हो रहा मंथन, इस नाम पर लग सकती है मुहर     |     एमपी के 230 में से 205 विधायकों की है करोड़ों की संपत्ति, रिपोर्ट में हुए और भी चौंकाने वाले खुलासे, यहां देखें प्रदेश के अमीर विधायकों के नाम..     |     विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ने उठाए सवाल, कही ईवीएम से छेड़छाड़ कर वोट डाइवर्ट करने की बात     |     कांग्रेस की हार के बाद दिखने लगा साइड इफेक्ट, इन जिले के प्रभारी ने कमल नाथ को भेजा खत, लिखी ये बात     |     शिवराज सिंह का छिंदवाड़ा दौरा आज, जानें कमलनाथ के गढ़ में क्या करने जा रहे सीएम?     |     मिचौंग तूफान के बीच डेंगू ने फिर बढ़ाई टेंशन, 7 बच्चों सहित इतने मरीज आए सामने, हजार के पार हुआ आंकड़ा     |     टीम इंडिया के लिए आज सेलिब्रेशन का दिन: आज एक साथ 5 क्रिकेट ख‍िलाड़‍ियों का जन्मद‍िन     |     ‘फोर्ब्स 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं’ में 4 भारतीय, निर्मला सीतारमण लगातार पांचवीं बार लिस्ट में शामिल     |     केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड का कैग से ऑडिट कराने का दिया निर्देश     |     करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौत पर बड़ा खुलासा, ऐसे हुई थी मारने की पूरी प्लानिंग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें