तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा शुरू करिए…शाह की सीएम स्टालिन से अपील

तमिलनाडु में नई शिक्षा नीति को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच विरोध देखने को मिल रहा है. दोनों के बीच आर-पार की लड़ाई देखने को मिल रही है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से राज्य में तमिल भाषा में इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा शुरू करने की बात कही है.

शाह ने सीआईएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में कहा कि केंद्र सरकार क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा की अनुमति दे रही है. उन्होंने तमिलनाडु की समृद्ध संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि तमिल भाषा में पढ़ने से छात्रों को फायदा होगा. यह कदम तमिल भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

तमिलनाडु को लेकर क्या बोले गृहमंत्री

गृह मंत्री ने कहा कि मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से छात्रों के लाभ के लिए राज्य में तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा शुरू करने की अपील करता हूं. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की संस्कृति ने भारत की सांस्कृतिक धारा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

शाह ने कहा कि चाहे वह प्रशासनिक सुधार हो, आध्यात्मिक ऊंचाइयों को प्राप्त करना हो, शिक्षा हो या राष्ट्र की एकता और अखंडता हो, तमिलनाडु ने हर क्षेत्र में भारतीय संस्कृति को मजबूत किया है.

क्या है केंद्र और राज्य के बीच चल रहा विवाद?

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बीच पिछले कई दिनों से जुबानी जंग चल रही है. बीते दिनों राष्ट्रीय शिक्षा नीति को तमिलनाडु में लागू करने से स्टालिन के इनकार पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नाराजगी जाहिर की थी. वहीं स्टालिन, केंद्र सरकार पर जबरन राज्य में इसे लागू करने का आरोप लगा रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा था कि जब तक तमिलनाडु राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) और तीन भाषा फार्मूले को स्वीकार नहीं कर लेता, तब तक केंद्र सरकार की तरफ से उसे फंड नहीं दिया जाएगा.

स्टालिन ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार जबरन तमिलनाडु पर हिंदी थोपना चाह रही है. इसके कारण कई क्षेत्रीय भाषाएं पहले ही खत्म हो चुकी हैं, हम अपने यहां की भाषाएं खत्म नहीं होने देंगे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

होली पर बदलेगा दिल्ली का मौसम, इस राज्य में 39 डिग्री पर पहुंचा पारा; पहाड़ों का क्या है हाल?     |     मणिपुर में फिर क्यों भड़क उठी हिंसा, क्या ये एक फैसला बना वजह?     |     लोक अदालत में करोड़ों रुपए के अवार्ड पारित , ना कोई हारा ना कोई जीता, फिर भी हर चेहरे पर छाई खुशियां     |     शाजापुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन     |     ग्राम तिंगजपुर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर संपन्न     |     टेंडर प्रक्रिया शुरू होते ही शराब खपाने में लगे ठेकेदार के गुर्गे! राते के अंधेरे में जोरों पर तस्करी का खेल     |     धर्मांतरण कराने वालों को मिलेगी फांसी की सजा! CM मोहन का बड़ा ऐलान     |     जबलपुर में चौथी मंजिल से कूद गया छात्र, हुई मौत, दोस्त से कहा था गर्लफ्रेंड बात नहीं करती     |     कांग्रेस के पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, इंदौर महापौर को बताया पढ़ा लिखा गधा     |     अस्पताल के बिस्तर पर घूम रहे चूहे, उमंग सिंघार ने वीडियो शेयर कर ने सरकार को घेरा     |