Ramadan 2025: 1 या 2 मार्च, भारत में कब रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा? यहां दूर करें कंफ्यूजन

इस्लाम धर्म में रमजान के महीने को बहुत ही पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है. रमजान के महीने को इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना भी कहा जाता है. रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं, जिसमें वे सुबह से शाम तक बिना कुछ खाए-पिए रहते हैं. रोजा रखने के साथ-साथ इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग कुरान पढ़ते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग गरीबों और जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं.

इस साल 2025 में 1 मार्च से रमजान शुरू होने जा रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि 28 फरवरी को चांद दिख सकता है. आमतौर पर, रमजान का पहला रोजा चांद दिखने के अगले दिन रखा जाता है. सऊदी अरब में चांद दिखने के एक दिन बाद भारत में चांद दिखाई देता है. रमजान शुरू होने की सही तारीख चांद दिखने के बाद ही तय होगी. जब सऊदी अरब में चांद दिखता है तो भारत के केरल राज्य में चांद दिखता है. जिसके कारण सिर्फ भारत के केरल राज्य में सऊदी अरब के साथ रोजा रखा जाएगा.

सऊदी अरब में पहला रोजा 1 मार्च 2025 को रखा जाएगा. इस दिन से पवित्र माह रमजान की शुरुआत होगी. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, 1 मार्च से रमजान शुरू होगा. 29 और 30 मार्च 2025 को रमजान के आखिरी रोजे होंगे. चांद देखने के हिसाब से ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr 2025) 30 मार्च 2025 को होने की संभावना है. लेकिन आखिरी फैसला चांद दिखने पर ही होता है.

भारत के हिसाब से देखें तो, भारत में ईद सऊदी अरब के एक दिन बाद में मनाई जाती है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि भारत में केरल राज्य को छोड़कर 2 मार्च 2025 से रमजान की शुरुआत होगी और इसी दिन पहला रोजा रखा जाएगा. रमजान का महीना 29 या 30 दिन का हो सकता है.

इन बातों का रखें खास ख्याल

  • रोजा, इस्लाम धर्म के 5 मूल स्तंभों में से एक है.
  • रोजे को अरबी में ‘सोम’ कहते हैं, जिसका मतलब है ठहरना या थमना.
  • रोजा रखना सभी बालिग मुसलमानों के लिए जरूरी बताया गया है.
  • रोजेदार रमजान के दौरान सूरज निकलने से सूर्यास्त तक खाने-पीने से बचते हैं.
  • रमजान के दौरान लोगों को हर बुराई से बचना चाहिए.
  • धार्मिक और वैज्ञानिक मान्यता के अनुसार रमजान के महीने में रोजा रखने से शरीर और आत्मा शुद्ध होती है.

रमजान का महत्व

रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इस महीने में रोजा रखने, कुरान पढ़ने और अल्लाह की इबादत करने से मुस्लिम समुदाय के लोगों के गुनाह माफ होते हैं और उन्हें जन्नत की प्राप्ति होती है. रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग गरीबों और जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं, जिससे उन्हें अल्लाह का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |