क्या दिल्ली में इन 3 वजहों से हार गई AAP, समीक्षा में क्या निकला?

दिल्ली विधानसभा के चुनावी रिजल्ट के बाद शुरुआती समीक्षा में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के तीन कारण सामने आए हैं. लगातार 10 सालों तक दिल्ली की सत्ता पर काबिज रहने के बाद आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी हार के पीछे यूं तो कई कारण हैं लेकिन, इसके पीछे 3 ऐसी बड़ी वज़ह भी रहीं हैं जिनकी वजह से पूरा चुनाव ही पलट गया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली. साथ ही अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता अपनी-अपनी सीट पर चुनाव हार गए.

केंद्रीय बजट में लोगों को मिली राहत ने बढ़ाई AAP की आफत!

दिल्ली में वोटिंग से ठीक पहले पेश हुए आम बजट में टैक्स पेयर्स को 12 लाख रुपए की आय पर ज़ीरो टैक्स के ऐलान और उसका मिडिल क्लास पर असर को भांपने में आम आदमी पार्टी असफल रही.

झुग्गी वालों ने AAP को नहीं दिया आसरा!

दिल्ली में इससे पहले के 3 चुनावों में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग AAP के कोर वोटर रहे हैं. लेकिन ये वोटर भी आम आदमी पार्टी से छिटक गया. AAP सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी इस बार धनबल के जरिए इस झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले वोटर्स के एक तबके में भी सेंध लगाने में कामयाब हुई.

आखिरी वक्त दी ढील!

आम आदमी पार्टी के रणनीतिकारों के मुताबिक, चुनाव अभियान के आखिरी दिनों में खासतौर पर नामांकन के बाद AAP की इनडोर मीटिंग ना करना भी हार की एक बड़ी वजह बना. सूत्रों के मुताबिक, मिडिल क्लास वोटर्स को साधने के लिए पिछले चुनावों में इनडोर मीटिंग कारगर साबित होती रही हैं.

अब आगे क्या करेगी AAP?

दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी का फिलहाल सबसे बड़ा उद्देश्य पंजाब पर फोकस, देशभर में पार्टी का विस्तार और दिल्ली में बीजेपी की ओर से किए गए वायदों को लेकर सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाना है. आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी में कई अहम संगठनात्मक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |