पिता की तरह मंत्री पद को लात मार दूंगा…चिराग पासवान ने क्यों दिया ये बयान?

केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं करूंगा. पापा ( रामविलास पासवान) ने भी ऐसा किया था. उनकी तरह मैं भी मंत्री पद का लात मार दूंगा. चिराग ने बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रम के दौरान ये बयान दिया. चिराग के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैं चाहे किसी भी गठबंधन में रहूं या किसी भी मंत्री पद रहूं, जिस दिन मुझे लगेगा कि संविधान के साथ और आरक्षण के साथ खिलवाड़ हो रहा है मैं उसी वक्त मंत्री पद को लात मार दूंगा, जैसे मेरे पिता ने मारा था.

चिराग पासवान का ये बयान ऐसे समय आया है जब झारखंड में विधाानसभा के चुनाव होने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने ऐलान किया था उनकी पार्टी झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन में या अकेले चुनाव लड़ने सहित सभी विकल्पों पर विचार विमर्श किया जा रहा है.

बीजेपी इन पार्टी के साथ लड़ेगी चुनाव!

बीजेपी झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव NDA के घटक दलों ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और जेडीयू के साथ मिलकर लड़ेगी. सूत्रों की मानें तो बीजेपी आजसू के खाते 11 सीटें देने को राजी है. सीटों के बंटवारे का आधिकारिक ऐलान शीघ्र घोषित किया जाएगा. एलजेपी (रामविलास) केंद्र में बीजेपी वाली एनडीए सरकार का हिस्सा है.

चिराग पासवान कह चुके हैं एलजेपी की प्रदेश इकाई गठबंधन या अकेले चुनाव लड़ने सहित सभी विकल्पों पर विचार-विमर्श कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में एलजेपी (रामविलास) का मजबूत जनाधार है. पासवान ने कहा कि जब मेरा जन्म हुआ तब झारखंड एकीकृत बिहार का हिस्सा था. यह मेरे पिता की कर्मभूमि रही है. पार्टी ने राज्य में मजबूत जनाधार बनाया है. ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र में हादसा… आलू छीलने की मशीन में फंसा दुपट्टा, महिला कर्मचारी की मौत     |     जिस कार में मिला 54 kg सोना और 9.83 करोड़ कैश, वह चेतन उर्फ चंदन ड्राइवर के नाम… यही है आरोपी सौरभ का सबसे बड़ा राजदार     |     क्या सौरभ शर्मा ने कर दिया बड़ा खेल?… इनकम टैक्स तक प्लान के तहत पहुंचाई सोने से लदी कार की सूचना     |     देवास में सिलेंडर ब्लास्ट, चार लोगों की दर्दनाक मौत, पति – पत्नी और दो बच्चों की गई जान     |     टायर ब्लास्ट होने से अनियंत्रित हुआ ट्रक अंडे के ठेलों से टकराया, चालक सहित दो घायल     |     चाइनीज मांझे की चपेट में आई 7 साल की बच्ची, दोनों पैर कटे, लगाने पड़े 44 टांके     |     न कोहरा-न शीतलहर… क्रिसमस के एक दिन बाद बदलेगा दिल्ली का मौसम, पहाड़ों पर कब होगी बर्फबारी?     |     दूध डेयरी में लगी आग, दूसरी मंजिल तक फैली… जिंदा जल गए पति-पत्नी और दो बच्चे     |     जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना, घर से मिली 234 किलो चांदी… वो गाड़ी-घर किसका? पूरी कहानी     |     महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में हादसा, महिला कर्मचारी का दुपट्टा आलू छिलने वाली मशीन में फंसा, मौत     |