—–
देवास जिले में नापतौल विभाग द्वारा आगामी त्यौहारों को देखते हुए जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नापतौल विभाग द्वारा मिठाई व नमकीन दुकानों पर कम तौल एवं मिठाई व नमकीन पैकेटों की जांच की जा रही है। नापतौल विभाग के जांच दल द्वारा देवास में कार्यवाही की गई तथा नमकीन पैकेटों का नापतौल विभाग जारी पैकर पंजीयन नहीं होना पाये जाने पर पर घनश्याम दास भगवान माल, राधा स्वामी किराना स्टोर, बालाजी स्वीट्स एंड नमकीन, विशेष नमकीन, न्यूज़ जय दुर्गा नमकीन, सर्वोत्तम नमकीन तथा पटेल ट्रेडर्स में प्रकरण बनाये गये।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :