इंदौर से रुठे इंद्र देव को मनाने की कोशिश… सुमित्रा महाजन ने इंद्रेश्वर मंदिर में की विशेष पूजा

इंदौर: मध्यप्रदेश के कई शहरों में इन दिनों बारिश की बेरुखी देखने को मिल रही है। प्रदेश इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहर इन दिनों बारिश को तरस रहे है, बारिश नहीं होने से खेतों में लगी फसल भी अब सूखने लगी है। साथ ही जमीन की नमी भी लगातार कम हो रही है। ऐसे में किसानों और आम लोगों के माथे पर अब चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी है। इसी को देखते हुए इंदौर में रूठे हुए इन्द्रदेव को मनाने का प्रयास किया गया। देश की पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सहित अहिल्या समिति से जुड़े सभी लोग मंगलवार सुबह पंढरीनाथ स्थित इन्द्रेश्वर मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए इन्द्रेश्वर भगवान का विशेष पूजन किया और अच्छी बारिश की कामना की।

इस मौके पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि इन दिनों प्रदेशभर में मानसून  के दौरान भी गर्मी जैसा माहौल है और आगामी कुछ दिनों तक अच्छी बारिश की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है। अगर हालात ऐसे ही बने रहे इंदौर सहित कई शहरों में बारिश का कोटा पूरा नहीं हो सकेगा। जुलाई माह आधा बीत जाने के बाद भी इंदौर में अब तक 10 इंच बारिश भी नहीं हुई है, लिहाजा शहर में पर्याप्त बारिश के लिए आज प्राचीन इन्द्रेश्वर मंदिर में पूजा पाठ के माध्यम से इंद्र देव को मनाया गया है।

दरअसल मान्यता है कि शहर में जब भी कम बारिश होती है तो शहर के इन्द्रेश्वर मंदिर में भगवान शिव का विशेष पूजन करके रूठे हुए इन्द्रदेव को मनाया जाता है और शहर में जल्द ही वर्षा भी देखने को मिलती है। अब देखना होगा कि इस बार इन्द्रदेव कब तक मेहरबान होते है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |