अपडेट Breaking मक्सी में NH 52 पर बड़ा हादसा 6 घायलो में से 2 की अस्पताल पहुचते इलाज के दौरान समय मोत
शाजापुर मक्सी,, में सुबह 6:00 बजे NH 52 जलालपुरा जोड़ बायपास पर अर्टिगा गाडी का एक्सीडेंट हुआ । इस घटना में चार घायल हुए और दो की मौत हो गई। घटना में अपडेट खबर यहां आई की शाजापुर जिला अस्पताल में पहुंचाने और इलाज के दौरान दो की मौत हो गई।
मक्सी टीआई भीम सिंह पटेल ने जानकारी देते बताया कि नेशनल हाईवे 52 जलालपुर जोड़ बाईपास पर झांसी से इंदौर की ओर शादी में जा रही एक अर्टिगा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई जो की पल में जा खुशी इस घटना में 6 लोग घायल हुए थे जिन्हें एंबुलेंस से शाजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई
घटना में रविंद्र सोनी पिता हरिओम सोनी उम्र 52 वर्ष
निर्मल सोनी वाइफ ऑफ रविंद्र सोनी उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई
सामिया सोनी पिताजतिन सोनी उम्र 20 वर्ष
यसना सोनी पिता राकेश सोनी उम्र 16 वर्ष निवासी झांसी
वैष्णवी सोनी पिता सुरेंद्र सोनी उम्र 13 वर्ष
टीना सोनी पिता नरेंद्र सोनी उम्र 19 वर्ष
घायल है जिनका उपचार जारी है सभी लोग
झांसी के होकर झांसी से शादी विवाह कार्यक्रम में इंदौर जा रहे थे मक्सी जलालपुर जोड़ के पर हादसा हुआ। यह घटना सुबह 6:00 की है सूचना मिलते ही मक्सी टीआई भीम सिंह पटेल एएसआई रंकेंद्र सिंह सहित स्टाफ पहुंचा 108 एंबुलेंस टोल प्लाजा की 1033 एंबुलेंस से सभी 6 घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया था इस दौरान अस्पताल पहुंचाने और इलाज के दौरान दो की मौत हो गई
👇घटना की ख़बर जब 6 घायल थे👇