‘बिना शादी के बच्चे पैदा करने पर मुझे कोई समस्या नहीं’, नातिन Navya को लेकर बोलीं Jaya Bachchan

जया बच्चन का अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। हाल ही में दोनों एयरपोर्ट पर भी एक साथ नजर आई थीं। अब जया बच्चन ने नव्या के पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ पर बात की। उन्होंने नव्या को रिश्तों को लेकर सलाह दी। जया ने कहा कि किसी भी रिश्ते में शारीरिक आकर्षण बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि उनके वक्त में ज्यादा प्रयोग नहीं कर सकते थे। जया कहती हैं कि अगर नव्या बिना शादी के बच्चा चाहेंगी तो उन्हें कोई समस्या नहीं है।

रिश्तों को लेकर लंबी बात की

जया ने कहा कि कोई भी रिश्ता केवल प्यार, फ्रेश एयर और समझौतों पर ज्यादा दिन नहीं चल सकता। वह कहती हैं, ‘मेरे ऐसा कहने पर बहुत से लोगों को यह आपत्तिजनक लगेगा लेकिन शारीरिक आकर्षण और कम्पैटिबिलिटी बहुत जरूरी है। हमारे समय में हम बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं कर सकते थे लेकिन आज की पीढ़ी कर सकती है और उन्हें क्यों नहीं करना चाहिए। क्योंकि एक रिश्ते को लंबे समय तक चलाने के लिए यह भी जिम्मेदार है। अगर कोई शारीरिक संबंध नहीं है तो यह बहुत लंबे समय तक नहीं चल सकता। आप केवल प्यार, फ्रेश एयर और समझौतों पर इसे लंबा नहीं चला सकते। यह बहुत जरूरी है।‘

आज की पीढ़ी बिल्कुल अलग

‘निश्चित रूप से हम यह कभी नहीं कर सकते थे। हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे लेकिन मेरे बाद की युवा पीढ़ी, श्वेता की पीढ़ी, नव्या की पीढ़ी एकदम अलग है। बहुत से युवा हो सकता है इस तरह के अनुभवों के बाद खुद गिल्टी महसूस करें। मुझे लगता है यह गलत है।‘

नव्या को रिलेशनशिप एडवाइस

आज की पीढ़ी को जया ने सलाह देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए। आपका एक अच्छा दोस्त होना चाहिए। आपको उससे बात करनी चाहिए और कहना चाहिए, “शायद मैं तुम्हारे साथ एक बच्चा पैदा करना चाहूंगी क्योंकि मुझे तुम पसंद हो। तुम अच्छे हो तो चलो शादी कर लेते हैं क्योंकि समाज यही कहता है।“ मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है अगर तुम बिना शादी के बच्चा पैदा करो। मुझे वाकई इससे कोई समस्या नहीं होगी।‘

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |