ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी में आवासीय जमीन का मालिकाना अधिकार पत्र दिया जायेगा- कलेक्टर श्री जैन

शाजापुर, 27 जनवरी 2022/ प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में आवासीय भूमि का मालिकाना अधिकार पत्र ग्रामीण नागरिकों को दिया जायेगा। इसके लिए सर्वे आफ इंडिया की ओर से ड्रोन के माध्यम से नक्शे बनाने की कार्रवाई की जा रही है। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने राजस्व अभियान के तहत ग्राम भीलखेड़ी, रसलपुर एवं हड़लायखुर्द में लगाए गए शिविर के निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों से कही।

इस मौके पर ग्राम भीलखेड़ी में पूर्व अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश कस्बे, जनपद पंचायत प्रशासकीय समिति के अध्यक्ष श्री किशोरसिंह पाटीदार, ग्राम पंचायत विकास समिति के प्रधान श्री मनोहर सिंह वाघेला, ग्राम भीलखेड़ी एवं रसलपुर में तहसीलदार श्री राकेश खजुरिया, ग्राम रसलपुर में पूर्व उप सरपंच जामनेर श्री नारायणसिंह धाकड़ तथा मेहरखेड़ी के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि श्री विरेन्द्रसिंह परमार तथा ग्राम हड़लायखुर्द में ग्राम पंचायत विकास समिति के प्रधान श्री जगदीश मालवीय, प्रभारी तहसीलदार कालापीपल श्री संदीप श्रीवास्तव एवं नायब तहसीलदार श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों को बताया कि “प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना” का उद्देश्य ग्रामीणों को आवासीय जमीन का मालिकाना हक दिलाना है। मालिकाना हक प्राप्त होने के बाद ग्रामीण अधिकार पत्र से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। अधिकार पत्र के माध्यम से जमीन का विक्रय कर सकते हैं। कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में सर्वे का कार्य मो. बड़ोदिया और शाजापुर तहसील में चल रहा है। शीघ्र ही शुजालपुर एवं कालापीपल क्षेत्र में भी सर्वे का काम शुरू होगा। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि राजस्व से संबंधित मामलों जैसे कि नामांतरण, फौती नामांतरण, बटवारा, रिकार्ड सुधार आदि के काम करने के लिए प्रत्येक गुरूवार चयनित ग्रामों में शिविर लगाए जाते हैं। ग्रामीण जन शिविर में आवेदन देकर अपना राजस्व से संबंधित कार्य करवा सकते हैं। सभी लोगों को अपनी भूमि के रिकार्ड को दुरूस्त रखना चाहिये। इसी तरह कलेक्टर ने “मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना” के संबंध में बताते हुए कहा कि जिन परिवारों में सदस्यों की संख्या अधिक है और रहने के लिए स्थान कम है, ऐसे लोगों को राज्य शासन की इस योजना के तहत 60 वर्ग मीटर का आवासीय पट्टा दिया जायेगा। इसके लिए कलेक्टर ने पटवारियों को ग्रामों का सर्वे कर कम से कम 10-10 प्रकरण बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा कई सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है। अब ग्रामीणजन घर बैठे अपने राजस्व संबंधी रिकार्ड की प्रतियां प्राप्त कर सकते हैं एवं समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे वैक्सीनेशन की जानकारी ली तथा ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिये कि ग्राम में 15 से 17 वर्ष तक का कोई भी किशोर एवं किशोरी बगैर वैक्सीनेशन के नहीं रहे, इसके लिए प्रत्येक घर का सर्वे करें और वैक्सीनेशन करवाएं। कलेक्टर ने सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के भी निर्देश दिये। प्रधानमंत्री कृषक समृद्धि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का ग्रामीणजनों को लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी भी जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष में 4 बार एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिये गये हैं।

ग्राम भीलखेड़ी में पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत भूगोर की सीमा की समस्या के बारे में जानकारी ली। यहां ग्राम के भैरूसिंह मेवाड़ा ने सीएम किसान कल्याण योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत की। ग्राम पंचायत में वर्ष 2014 में बनी पेयजल टंकी आज तक चालू नहीं हो सकी है।

ग्राम रसलपुर में कलेक्टर को ग्रामीणों ने जमीन की समस्या के संबंध में बताया कि उनका कब्जा कहीं और है और नाम कहीं और चढ़ा हुआ है। इसका निराकरण करने के लिए कलेक्टर ने पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि एनालीसिस कर रिपोर्ट तैयार कर तहसीलदार को सौंपे। ग्रामीणों ने महुआखेड़ी से रसलपुर 4 किलो मीटर डामरीकरण कराने का अनुरोध किया। जल शक्ति मिशन के तहत प्रत्येक घर को नल से पानी देने की योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर ने जानकारी ली तथा ग्रामीणों से कहा कि 60 रूपये माह जल कर की राशि ग्राम पंचायत में जमा कराएं। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि अन्य करों की राशि भी जमा कराएं। ग्राम पंचायत प्रधान श्री मनोहर बाघेला ने बताया कि जल शक्ति मिशन के तहत किये जा रहे काम के कारण ठेकेदार द्वारा सड़कों को क्षति पहुंचाई गई है। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत प्रधान से कहा कि ठेकेदार से सड़कों की मरम्मत करवाने के बाद ही पूर्णता प्रमाण पत्र देवें।

हड़लायखुर्द में कलेक्टर ने राजस्व अभियान के तहत लगाए गए शिविर में प्राप्त हुए आवेदनों की जानकारी नायब तहसीलदार श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी से ली। इस दौरान उन्होंने शासन की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |