अज्ञात आरोपीयों द्वारा सनसनीखेज हत्या की वारदात 24 घण्टे में जघन्य अपराध का खुलासा 03 आरोपीयों को शाजापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाजापुर।। जिले के थाना मोहन बडोदिया क्षेत्र में अज्ञात आरोपीयों द्वारा सनसनीखेज हत्या की वारदात करने वाले को आरोपीयों को 24 घण्टे में अन्दर अपराध का खुलासा एंव आरोपीयों को गिरफ्तार करने में पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
एसपी यशपाल सिंह राजपूत, एडिशनल एसपी टी एस बघेल एस डी ओपी गोपाल सिंह चौहानने प्रेसवार्ता में खुलासा किया, इस दौरान आर आई श्रीमती वंदन सिंह टीआई मोहन बडोदिया पी के व्यास , ट्रैफिक टीआई सौरभ शुक्ला आदि मौजूद रहे।

filter: 153; fileterIntensity: 1.0; filterMask: 0; brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 3145728;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 42;

घटना स्थलः一
जगदीश पाटीदार के कुँए खेत पर बना मकान जंगल ग्राम फर्दखेडी था और।यह घटना दिनांक व समयः 12.02.2025 के 01.00 बजे रात्री
हुई इसमें मुकेश पिता प्रभुलाल मालवीय उम्र 38 साल नि० रामकृष्ण नगर सारसी की मौत हुई थी

गिरफ्तार आरोपीः- 1. राहुल पिता नारायण मालवीय उम्र 27 वर्ष, 2. सुनिल पिता लक्ष्मीनारायण जाति मालवीय उम्र 21 वर्ष, 3. ममताबाई पति मुकेश मालवीय निवासी गण रामकृष्ण नगर सारसी

एसपी श्री राजपूत ने घटना के बारे में बताया कि दिनांक 12.02.2025 को सुचना मिली की जगदीश पाटीदार के कुँए खेत पर बना मकान जंगल ग्राम फर्दखेडी में मुकेश पिता प्रभुलाल मालवीय निवासी रामकृष्ण नगर सारसी वाले की हत्या कर दी है सुचना पर थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे जहा पर खेत पर बने कमरे के अंदर खाट पर मृतक मुकेश पिता प्रभुलाल मालवीय मृत अवस्था मे मिला जिसका बहुत ही निर्दयी तरिके गला कटा हुआ था। जिस पर मौके की कार्यवाही कर मृतक का पोस्ट मार्टम करवाया गया। तथा आरोपी अज्ञात के विरूद्ध अपराध क्र. 40/25 धारा 103 (1) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
घटना का कारणः- दोराने विवेचना दिनांक 13.02.2025 को सुद्रढ मुखबीर की सुचना एवं सायबर सेल की मदद से आरोपी 1. राहुल पिता नारायण मालवीय उम्र 27 वर्ष, 2. सुनिल पिता लक्ष्मीनारायण जाति मालवीय उम्र 21 वर्ष निवासी गण रामकृष्ण नगर सारसी को दिनांक 13.02.25 को गिरफ्तार व पुछताछ करते आरोपियो ने स्वीकार किया।

आरोपी राहुल का मृतक मुकेश की पत्नि ममता मालवीय से प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा आरोपी राहुल व ममताबाई मृतक मुकेश मालवीय को रास्ते से हटाना चाहते थे। प्रेम प्रसंग की बात को लेकर दिनांक 11.02.25 व 12.02.25 की दरमियानी रात आरोपी राहुल ने अपने साथी सुनिल व ममता बाई के साथ मिलकर मुकेश मालवीय की हत्या की साजिश रची व जब मृतक जगदीश पाटीदार के खेत पर बने मकान पर रात्री में सो रहा था तब मृतक की पत्नि ममताबाई द्वारा मकान का दरवाजा खोलकर दोनो आरोपी राहुल व सुनिल को अपने पति मुकेश की हत्या करने के लिए मकान के अंदर बुलाया व राहुल तथा सुनिल दोनो ने चाकु से मृतक मुकेश का गला रेतकर हत्या कर दी।

24 घंटे के अन्दर अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में मोहन बडोदिया थाना प्रभारी कार्य० निरीक्षक प्रेमकिशोर व्यास व टीम कार्य उनि गोविन्द प्रसाद चौबे, कार्य उनि कैलाश नारायण यादव, कार्य सउनि सुभाष पटेल, कार्य सउनि इसराईल खाँन, कार्य सउनि लाखनसिंह राजपुत कार्य सउनि सैय्यद मेहमुद अली, कार्य प्रआर. 270 विनोद, कार्य प्रआर. 499 जगदीश, कार्य प्रआर. 57 जितेन्द्र, कार्य प्रआर. 104 प्रदीपसिंह, कार्य प्रआर. 44 सुरेश, आर. 246 देवीसिंह आर. 362 सुरेश, आर. 426 पवन, आर. 300 संदीप, आर 234 सुनिल, आर. 583 केशव, आर. 345 जीवनसिंह, आर. चालक 334 सुभाष की महत्त्वपुर्ण भुमिका रही।

उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधि०/कर्मचारीयों को पुलिस अधीक्षक शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपुत द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |