-शाजापुर—
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत शाजापुर तहसील के ग्रामों की आबादी का 21 जनवरी से 19 फरवरी तक ड्रोन फ्लाय से सर्वे किया जायेगा। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने शाजापुर के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि सर्वे आफ इंडिया से प्राप्त सूचना के आधार पर तैयार किये गये निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित तिथि पर चयनित ग्रामों में एक दिवस पूर्व आबादी क्षेत्र में चूना मार्किंग सुनिश्चित कराएं। साथ ही ड्रोन फ्लाय के दौरान राजस्व एवं पंचायत विभाग का अमला उपस्थित रहे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :