सुशासन दिवस के रूप में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन जिले भर में हुए पुष्पांजलि के कार्यक्रम, जिला अस्पताल में मरीजों को किये फल वितरित
शाजापुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटलबिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन जिले भर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नगर मण्डल एवं महिला मोर्चा द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों को फल भी वितरित किये गए।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के सभी मंडलो में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर सभी स्थानों पर पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यकर्ताओ द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर भाजपा नगर मण्डल एवं महिला मोर्चा के द्वारा स्थानीय जिला अस्पताल में मरीजों को फल व बिस्किट भी वितरित किये गए। साथ ही नगर 29 ही वार्डो में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला अस्पताल में आयोजित फल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा जिला महामन्त्री दिनेश शर्मा, संतोष बराड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, जिला उपाध्यक्ष गोपाल राजपूत, विजय जोशी, आशुतोष श्रीवास्तव, मनोहर विश्कर्मा, अंकित आचार्य, अर्पित परिहार, श्रीमती मधुकांता दवे, शुभांगनी रघुवंशी, सचिन भावसार, बंटी भावसार, सतीश राठौर, हेमंत सक्सेना, अशोक पांचाल, सोनू चौहान, मनोहरलाल राय, जलज ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।