शाजापुर कलेक्ट्रेट में हुई बैठक,कलेक्टर ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

शाजापुर, 13 दिसंबर 2021/ त्रिस्तरीय पंचायत राज आम निर्वाचन 2021-22 में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में “सेन्स” गतिविधियाँ संचालित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज निर्वाचन के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों की बैठक में दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय सहित निर्वाचन के लिए नियुक्त विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री जैन ने “सेन्स” के तहत जिले में त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन के दौरान शतप्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में विगत पंचायत निर्वाचन के दौरान 75 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है, वहां विशेष ध्यान दें। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मतदान का महत्व समझाएं और उन्हें मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करें। मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराएं। महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। मतदाता सहायता केन्द्रों की स्थापना करें। संवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं वल्नरेबल क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में मतदाताओं को बताएं और उन्हें निर्भिक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मतदाताओं को मतदान के मूल्य लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका के प्रति जागरूक करें। गर्भवती महिला, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग मतदाताओं द्वारा सुगमता से मतदान किये जाने की प्रक्रिया से अवगत कराएं।

इस मौके पर कलेक्टर ने मानव संसाधन प्रबंधन, कानून व्यवस्था, प्रशिक्षण प्रबंधन, सामग्री प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, ईवीएम प्रबंधन, मीडिया, सेन्स, आईटी, कम्यूनिकेशन प्लान आदि कार्यों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से उनके द्वारा अब तक किये गये कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अब चुनाव के कार्यों को प्राथमिकता दें और जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने का कार्य करें।

कोरोना वैक्सीन द्वितीय डोज लगाने का कार्य 16 दिसंबर तक पूरा करें

कलेक्टर श्री जैन ने कोरोना वैक्सीनेशन द्वितीय डोज लक्षित लोगों को लगाने का कार्य 16 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दें, जहां द्वितीय डोज लगाने से बचे हुए हैं। साथ ही कलेक्टर ने वैक्सीनेशन के लिए मोबाईल टीम बनाने के लिए कहा। मोबाईल टीम घर-घर जाकर लोगों का वेरीफिकेशन कर जिन्हें टीका नहीं लगा है, उन्हें टीका लगाएं। टीकाकरण का कार्य प्रात: 8.00 बजे से शुरू कर रात्रि 8.00 बजे तक चलाएं। टीकाकरण नोडल अधिकारियों को निर्वाचन में सेक्टर अधिकारी बनाया गया है, वे अपने सेक्टर में टीकाकरण का कार्य देखें।

विद्युत देयकों में 10 प्रतिशत की कमी लाएं

सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी अपने विद्युत देयकों में 10 प्रतिशत की कमी लाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने उर्जा साक्षरता के संबंध में चर्चा के दौरान दिये। कलेक्टर ने कहा कि उर्जा बचत के संबंध में उर्जा साक्षरता में दी गई टिप्स का पालन करते हुए उर्जा की बचत करते हुए उर्जा के संरक्षण एवं संवर्धन में योगदान दें। सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी मध्यप्रदेश उर्जा साक्षरता अभियान में भाग लेकर पंजीयन कराएं और परीक्षा देकर प्रमाण-पत्र प्राप्त करें। इस अभियान में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी शामिल करें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |