Breking निजी अस्पताल कोरोना से मृत्यु होने पर परिजनों पर प्रमाण पत्र देने में आवश्यक दबाव नही बनाये,जारी हुए निर्देश
निजी अस्पताल कोरोना से मृत्यु होने पर परिजनों पर प्रमाण पत्र देने में आवश्यक दबाव नही बनाये
—
शाजापुर, 10 दिसंबर 2021/ जिला प्रशासन के तथ्य संज्ञान में आया है कि कोरोना से मृत व्यक्ति के परिजनों को अनुग्रह राशि के प्रकरण में निजी अस्पताल में चिकित्सकीय प्रमाणीकरण या इलाज के दस्तावेज लेने आने पर राशि देने का दचाच बनाया जा रहा है। कई मामलों में मौत होने के बाद लाखो के बिल अस्पताल में तत्समय सहमति से कम या समायोजन किये गये, किन्तु अब परिजनो से शेष राशि नहीं देने का कहकर उन्हें दस्तावेज नही दिये जा रहे हैं।
इसे देखते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने समस्त निजी चिकित्सालय को निर्देशित किया है कि अनुग्रह राशि अथवा अन्य किसी विधिक मामलों में आवश्यकता होने पर कोरोना संक्रमण से मृतक के वारिसान द्वारा चिकित्सकीय प्रमाणीकरण या इलाज के दस्तावेज चाहने पर संबंधित पर अनावश्यक रूप से राशि देने हेतु दबाव नही बनाये। इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित चिकित्सालय के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।