शाजापुर में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न, कई अहम चर्चा हुई देखे खास ख़बर

शाजापुर, 10 दिसंबर 2021/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी श्री बृजेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्‍य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए थे। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया भी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री यादव ने निर्देश दिये कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए की जा रही तैयारी में किसी प्रकार की लापरवाही या कमी नहीं रहना चाहिये, सभी लोग सर्तक रहें। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जहां लोगों ने डर के कारण परिवारों के निकट संबंधियों को अकेले छोड़ दिया था, वहीं कुछ समाजसेवी लोगों ने इस संकट का डटकर सामना किया और लोगों की उपचार में एवं अन्य प्रकार की हर संभव मदद की। हम एक-दूसरे की मदद से कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोक सकते हैं। जिला, खण्ड एवं ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के सभी सदस्य स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर व्यवस्थाओं को देखें। कोरोना की जिन समाजसेवियों एवं व्यक्तियों द्वारा दूसरी लहर के दौरान दान में ऑक्सीजन प्लांट, कन्सन्ट्रेटर एवं सिलेंडर प्रदान किये थे, उन्हें प्रभारी मंत्री श्री यादव ने धन्यवाद दिया है।

प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार अस्पतालों को निजी चिकित्सालयों से बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है। सरकारी अस्पतालों में बेहतर उपचार और सुविधाएं मिलें, इसके प्रयास स्वास्थ विभाग को करना चाहिये। गरीब मरीजों के उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। आयुष्मान कार्ड धारियों को चिंहित निजी चिकित्सालयों में भी 5 लाख रूपये तक का उपचार हो रहा है। जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सदस्यगण सहयोग करें। सभी लोग घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं, सेनेटाइजर का उपयोग करें, पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन भी लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करें। सीएमएचओ सभी अस्पतालों का निरीक्षण कर लें और व्यवस्थाओं को दुरूस्त करें।

इस मौके पर राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि संकट प्रबंधन समूह के सदस्य कोरोना से बचाव के लिए सभी को जागरूक करें। स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर ऑक्सीजन लाइन की टेस्टिंग करें, चिकित्सा केन्द्रों में जो भी कमियां हैं, उन्हें तत्काल दुरूस्त कर कोरोना से बचाव की तैयारी रखें। जिन नवीन स्वास्थ्य केन्द्रों की हाल ही में स्वीकृति दी है, वहां स्टाफ की व्यवस्था करें, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को ग्राम के समीप ही उपचार मुहैया कराया जा सके और इससे बड़े सेंटर पर भीड़ भी नहीं बढ़ेगी। उपचार की व्यवस्थाओं का विकेन्द्रीयकरण करें।

इसके पूर्व कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान स्थिति में जिले के 91 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। कोविड अनुग्रह राशि वितरण योजना में 8 पात्र आवेदकों का राशि का भुगतान किया गया है। कोविड अनुग्रह विशेष योजना के तहत कोरोना से मृतकों के वारिसान को 50 हजार रूपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान करने के कार्य में प्रगति से अवगत कराते हुए कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 185 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 98 आवेदकों को 39 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है। इसी तरह कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना, बाल कल्याण योजना, पीएम केयर फार चिल्ड्रन योजना, स्वास्थ्य केंद्रों के उन्नयन, आईसीयू निर्माण, ऑक्सीजन प्लांट, शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन बेड उपलब्धता सहित अन्य कार्यों की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा राजस्व विभाग के साथ मिलकर पूरी सतर्कता के साथ कार्य किया जा रहा है।

श्री अम्बाराम कराड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि हम समाज के सहयोग से तीसरी लहर से बचाव के लिए बेहतर व्यवस्था प्रदान करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री भीमावद ने जिला चिकित्सालय को 200 बेड से 300 बेड के अपग्रेडेशन करने पर धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने भविष्य को देखते हुए इस अस्पताल को 500 बेड का बनाने की कार्रवाई करने के लिए भी कहा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |