VIDEO-ऑक्सीजन पाईप लाइन में लिकेज होने पर प्रभारी मंत्री श्री यादव हुए नाराज,जिला अस्पताल में सिविल सर्जन को फटकारते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा अगली बार लापरवाही मिली तो समझ लेना

शाजापुर, 10 दिसंबर 2021/ जिला चिकित्सालय के नव निर्मित बाल गहन चिकित्सा इकाई (पीआइसीयू) के निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन पाईप लाइन में लिकेज मिलने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिये। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने आज शाजापुर जिला मुख्यालय के डॉ. भीमराव अम्बेडकर शासकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों की व्यवस्थाओं को देखा।


प्रभारी मंत्री श्री यादव ने चिकित्सालय के बाल गहन चिकित्सा इकाई का निरीक्षण किया। इस दौरान ऑक्सीजन लाइन में लिकेज होने तथा ऑक्सीजन का फ्लो सही नहीं होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि सिविल सर्जन स्वयं जाकर ऑक्सीजन के एक-एक पाईंट का निरीक्षण करें, किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहना चाहिये। एक छोटी सी लापरवाही के कारण बड़ा नुकसान हो सकता है, इसकी गंभीरता का ध्यान रखें। यह सिविल सर्जन की जवाबदारी है कि अस्पताल की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रहें। प्रभारी मंत्री ने पूछा कि ऑक्सीजन लाइन की फिटिंग कब हुई, उस समय परीक्षण क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सरकारी अस्पताल प्रायवेट अस्पतालों से बेहतर कार्य करें, इसके लिए संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। संसाधनों का दोहन करना स्थानीय व्यवस्थाओं पर निर्भर करता है। संसाधनों का बेहतर उपयोग हो यह स्वास्थ्य विभाग को सुनिश्चित करना है। इसके उपरांत उन्होंने चिकित्सालय के ही शौचालय का भी अचानक निरीक्षण किया। यहां व्याप्त गंदगी, बदबू और छत से पानी की लिकेज को देखते हुए उन्होंने सिविल सर्जन को तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने वर्तमान में कार्यरत बाल गहन चिकित्सा इकाई और जच्चा-बच्चा वार्ड का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, सिविल सर्जन डॉ. बी.एस. मैना सहित चिकित्सकगण भी उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |