पहले चलाते थे फैक्ट्री, फिर चलाने लगे टैक्सी… घर से भागना तक पड़ा, 12 साल में कैसे बर्बाद हो गया पंचकूला का मित्तल परिवार?
हरियाणा के पंचकूला एक परिवार की खुदकुशी की वारदात के बाद से सनसनी फैली हुई है. पंचकूल में प्रवीण मित्तल और उनके पूरे परिवार ने कार के अंदर खुदकुशी कर ली है. इस हादसे के बाद से उनके बारे में नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब उनके करीबियों ने बताया है कि उनके परिवार के ऊपर कर्ज था जिसे वह चुका नहीं पा रहे थे और लंबे समय से कर्ज के बोझ में दबे हुए थे. इसी वजह से पूरे परिवार ने जहर खाकर जान दी है. आलम ये था कि गुजारे के पैसे भी नहीं थे और कर्चा 20 करोड़ रुपये हो गया था.
प्रवीण मित्तल ने अपनी ग्रोथ की शुरुआत पंचकूला से ही की थी. यहां उन्होंने टैक्सी ड्राइवर का काम किया. फिर यहीं से उन्होंने टूर एंड ट्रैवल्स का काम शुरू किया. उन्होंने बिजनेस आगे बढ़ाने के लिए हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक स्क्रैप का बिजनेस शुरू किया जो कि पूरा लोन पर था. काफी कोशिशों के बावजूद उनका बिजनेस नहीं चला. धीरे-धीरे उनका कर्ज बढ़ने लगा और बैंक ने पैसे वसूलने के लिए उनकी फैक्ट्री, फ्लैट और गाड़ियां भी सीज कर दीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार के करीबियों से पता चला है कि प्रवीण मित्तल और उनके परिवार पर करीब 20 करोड़ रुपये का कर्ज था. प्रवीण का परिवार मूल रूप से हरियाणा के हिसार के बरवाला का रहने वाला था.