जम्मू-कश्मीर विधानसभा की दो सीटें 6 महीने से ज्यादा समय से खालीं, कब होंगे उपचुनाव?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों में से फिलहाल दो सीटें 6 महीनों से खाली हैं. इन सीटों पर उपचुनाव को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. जनवरी में चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की नागरोटा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को टाल दिया था. उस समय आयोग ने खराब मौसम का हवाला दिया था. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया पिछले महीने शुरू हो चुकी थी, जो लगभग अब समाप्त हो चुकी है.

जम्मू और कश्मीर विधानसभा में खाली पड़ी बडगाम और नागरोटा सीटों के लिए मतदाता सूची की स्पेशल समरी 5 मई को पूरा हो चुकी है और वोटर लिस्ट भी अपडेट की जा चुकी है. इसके बाद चुनाव आयोग यहां उपचुनाव कराने के बारे में फैसला लेगा. हालांकि पहलगाम हमले के हालातों को ध्यान में रखते हुए ही चुनाव का पूरा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. फिलहाल चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनाव आयोग किसी भी समय उपचुनाव का ऐलान कर सकता है.

निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या बडगाम में 156 से बढ़ाकर 173 और नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में 145 से बढ़ाकर 150 कर दी गई है. अधिकारियों तरफ से इसकी जल्द ही सूची भी जारी की जाएगी. जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस को 42 सीटें, ,बीजेपी को 29 सीटें, कांग्रेस को छह और पीडीपी को तीन सीटें मिली थीं. बाद में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन की सरकार बनाई थी.

चुनाव आयोग नहीं करा पाया तय समय पर चुनाव

जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 151 ए के अनुसार, किसी भी रिक्त पद को भरने के लिए उपचुनाव सीट खाली होने की तारीख से छह महीने के भीतर कराया जाना चाहिए. हालांकि, चुनाव आयोग छह महीने की समय सीमा के भीतर यह प्रक्रिया नहीं करा सका है. जनवरी में चुनाव आयोग ने कहा था कि उसके पास पर्याप्त समय मौजूद है.

क्यों होने हैं बडगाम और नगरोटा में उप-चुनाव?

जम्मू कश्मीर में 2024 के अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीता था. इसमें एक सीट बडगाम और दूसरी गांदरबल थी. इसके बाद उन्होंने तय किया था कि वह गांदरबल सीट से विधायक बने रहेंगे क्योंकि पार्टी इस इलाके में मजबूत पकड़ रखती है. यही कारण है कि अब्दुल्ला ने बडगाम सीट को छोड़ दिया था. दूसरी सीट नगरोटा विधानसभा सीट पर उपचुनाव इसलिए कराए जाने हैं क्योंकि बीजेपी नेता देविंदर सिंह का निधन हो गया और वह इस सीट से विधायक थे.aa

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पत्नी को मारकर घर में दफनाया, तीन दिन तक कब्र पर ही लगाया बिस्तर; पछतावा हुआ तो…     |     ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही तीन वर्षीय लड़की ने जैन प्रथा ‘‘संथारा” से त्यागे प्राण, विश्व रिकॉर्ड दर्ज     |     पांढुर्णा में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक महिला की मौत, 20 लोग घायल     |     लव जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली     |     इंदौर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर तेज रफ्तार कंटेनर बाइक और कार पर पलटा, दो लोगों की मौत     |     पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार, 22 मवेशी भी जब्त     |     तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत     |     मंदसौर के सीतामऊ में हुआ “कृषि उद्योग समागम-2025 ,CM मोहन ने किया प्रदर्शनियों का अवलोकन..     |     अरे, इतने तरह के भी होते हैं आम, घर बैठे हो जाती है खेत की निगरानी, कृषि उद्योग समागम में उपकरण देख किसान हुए हैरान     |     पत्नी को मारकर पलंग के नीचे गाड़ दी लाश! चार दिन उसी पलंग पर आराम से सोया…हाथ ने खोल दिया मौत का राज     |