जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों में से फिलहाल दो सीटें 6 महीनों से खाली हैं. इन सीटों पर उपचुनाव को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. जनवरी में चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की नागरोटा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को टाल दिया था. उस समय आयोग ने खराब मौसम का हवाला दिया था. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया पिछले महीने शुरू हो चुकी थी, जो लगभग अब समाप्त हो चुकी है.
जम्मू और कश्मीर विधानसभा में खाली पड़ी बडगाम और नागरोटा सीटों के लिए मतदाता सूची की स्पेशल समरी 5 मई को पूरा हो चुकी है और वोटर लिस्ट भी अपडेट की जा चुकी है. इसके बाद चुनाव आयोग यहां उपचुनाव कराने के बारे में फैसला लेगा. हालांकि पहलगाम हमले के हालातों को ध्यान में रखते हुए ही चुनाव का पूरा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. फिलहाल चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनाव आयोग किसी भी समय उपचुनाव का ऐलान कर सकता है.