‘नीयत बिगड़ गई थी…’, गुरुग्राम के अस्पताल में एयर होस्टेस से गंदी हरकत करने वाले ने मांगी माफी, पिता बोले- सजा मिले

हरियाणा में गुरुग्राम के एक बड़े नामी प्राइवेट हॉस्पिटल में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप का मामला सामने आया. इस मामले में आरोपी टेक्नीशियन दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस मामले में आरोपी के पिता गुरुग्राम पहुंचे. उनका कहना है कि उनके बेटे ने गलती की है, जिसकी सजा उसे अवश्य मिलनी चाहिए.

इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी की जांच और पूछताछ करने पर कई बाते पता चली हैं. जब पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि वारदात के समय आरोपी 16 मिनट तक आईसीयू में था. पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आईसीयू में टेक्नीशियन का काम ज्यादा नहीं रहता. टेक्नीशियन का काम आईसीयू में दो मिनट का ही रहता है.

डिजिटल रेप से पहले आरोपी ने देखे अश्लील वीडियो

यही नहीं एयर होस्टेस का डिजिटल रेप करने से पहले और बाद में दिपक द्वारा अश्लील वीडियो देखने की बात भी पुलिस को पता चली है. पुलिस ने जब आरोपी की मोबाइल की हिस्ट्री खंगाली तो ये बात पता चली. पुलिस को ये भी पता चला कि एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में उंगली से छेड़छाड़ करने से पहले आरोपी ने अश्लील वीडियो देखे. इतना ही नहीं जब वो ये घिनौना कृत्य करके वापस आया. तब भी उसने अश्लील वीडियो देखे.

आरोपी ने अपना गुनाह माना

वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह मान लिया है. उसने पुलिस को बताया कि आईसीयू में इलाज की मशीन का टेक्नीशियन है. उसे इसी वजह से आईसीयू में एयर होस्टेस के इलाज के बारे में पता था. उसने बताया कि वो जानता था कि एयर होस्टेस आधी बेहोस हालत में होगी. इसी वजह से उसकी नीयत बिगड़ गई. फिर अश्लील वीडियो देखने के बाद उसने एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की.

हालांकि इस पूरे मामले में एयर होस्टेस आईसीयू में दो नर्सों की मौजूदगी की भी बात कही है, लेकिन अभी पुलिस की नर्सों पर कार्रवाई के बारे में कुछ सामने नहीं आया है. फिलहाल पुलिस का मानना है कि आरोपी को आईसीयू में घिनौनी हरकत करते कोई देखे नहीं, इसलिए उसने सभी को काम मेंं उलझा रखा था. पुलिस का मानना है कि ऐसे में नर्सों को उसकी इस हरकत का पता न चल पाया हो, इसकी पूरी संभावना है.

एसआईटी ने ऐसे पकड़ा आरोपी

इस मामले की जांच के लिए गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने छह सदस्यों की एसआईटी गठित की थी. एसआईटी ने 800 फूटेज खंगालने के बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई.बता दें कि आरोपी को जेल भेजने से पहले पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, जहां उसने अस्पताल के स्टाफ से माफी मांगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यो का निरीक्षण किया     |     गुना – कलेक्टर की संवेदनशीलता से बदली सपना की तकदीर, स्कूल बंद होने के बाद भी नहीं रुकी पढ़ाई     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना की जन सामान्य से अपील ➡️ लू-तापघात से बचाव के लिए सावधानियां रखें     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 84 आवेदन प्राप्त,कलेक्टर ने की आवेदको से चर्चा     |     Shajapur दवाओं के क्रय-विक्रय में अनियमितता पाये जाने के कारण फर्म के लायसेंस निलंबित     |     Video देखे,, पुलिस कंट्रोल रूम शाजापुर में आज से नवीन आपराधिक अधिनियम हेतु प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता कॉम्बिंग गश्त के दौरान स्थाई / गिर. वारंटियों को किया गिरफतार     |     मक्सी पुलिस द्वारा की गई 34 वाहनों की नीलामी     |     शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले- वक्फ संशोधन बिल सौगात-ए-मोदी     |     शहडोल सड़क हादसे के मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 5, शादी समारोह से लौट रहे थे बाराती     |