शाजापुर
——
माह फरवरी 2025 में सेवानिवृत्त हुए 17 शासकीय सेवकों में से 15 को आज समारोहपूर्वक पीपीओ वितरित किये गये। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एवं जिला पेंशन अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया, सहायक पेंशन अधिकारी श्री किशोर पाटीदार, श्री प्रशांत यादव, श्री देवेन्द्र शाक्य, आबकारी अधिकारी श्रीमती निधि जैन, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे भी उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों से कहा कि सेवानिवृत्ति के उपरांत सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे। कलेक्टर ने बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाली की शुभकामनाएं भी दी।
सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों में आज डॉ. हरिनारायण नगीना, श्रीमती कुसुम जाजू, श्रीमती मधु सोनी, श्रीमती नाजमा वारसी, श्री चतुर्भुज मालवीय, श्री राधेश्याम पाटीदार, श्री रमेश कुमार गंगोलिया, श्री शिवाजी सोनी, श्री ज्ञानसिंह परमार, श्री कमलसिंह चौहान, श्री भगवत सिंह परमार, श्री घिसीलाल मालवीय, श्री सुनील कुमार जैन, श्री बाबूलाल मालवीय एवं श्री कृष्णकांत शर्मा को शॉल-श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मानित कर पीपीओ भेंट किये गये।
#PPO
#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर