नींद की गोलियां मिलाकर पति को करेले का जूस पिलाया, फिर घोंट दिया गला; क्यों कातिल बनी पत्नी?

महाराष्ट्र की नवी मुंबई के उल्वे में एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. महिला का अपने पति के साथ अक्सर झगड़ा होता था. रोज-रोज के झगड़े और बहस से परेशान होकर उसने अपने पति से तलाक मांगा, लेकिन पति ने महिला को तलाक देने से मना कर दिया. जब पति ने तलाक देने से इनकार कर दिया तो महिला ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार डाला.

आरोपी महिला ने अपने नाबालिग बेटे और अन्य दो लोगों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. महिला ने अपने बेटे की मदद से करेले के जूस में नींद की गोलियां मिलाकर पति को दे दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी के साथ दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा हत्या की साजिश में शामिल नाबालिग बेटे को किशोर न्यायालय में पेश किया गया. मृतक का नाम सचिन मोरे था.

महिला पर पुलिस को हुआ शक

मामले का खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति का शव मिला. शिनाख्त करने पर पता चला कि उसका नाम सचिन मोरे था. मामले की जांच आगे बढ़ी. मृतक की पत्नी रेशमा मोरे ने हत्या करने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जब उल्वे पुलिस ने उन्हें शव की तस्वीर दिखाई तो रेशमा ने बताया कि यह उसके पति का शव है. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो तोड़-मरोड़कर जवाब देने लगी. उसके व्यवहार से पुलिस को उस पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने उस बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर रिकॉर्ड भी निकाले, जहां रेशमा रहती थी. इसके अलावा, पोस्टमार्टम में सामने आया कि सचिन की हत्या की गई थी.

खुद ही कबूल कर लिया जुर्म

जब पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने पति की हत्या की बात कबूल कर ली. पत्नी रेशमा मोरे ने अपने पति सचिन को करेले के जूस में नींद की गोलियां मिलाकर दे दी थीं. इसके बाद उसने अपने दोस्त रोहित टेमघर और रिक्शा प्रथमेश चालक म्हात्रे की मदद से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उसने पति के साथ झगड़े और बहस से तंग आकर तलाक मांगा था, लेकिन पति ने उसे तलाक देने से इनकार कर दिया था. फिर तंग आकर पहले रेशमा ने अपने बेटे को विश्वास में लिया और दो दोस्तों की मदद से अपने पति के जूस में गोलियां मिला दीं.

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जब उसकी तबीयत खराब हुई तो महिला ने उसे अस्पताल ले जाने का नाटक किया और उल्वे, नेरुल, कलंबोली, कामोठे, जेएनपीटी और उरण इलाकों में घुमाया और आखिर में जसाई में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास रिक्शा रोककर रेशमा मोरे ने कपड़े से गला घोंटकर अपने पति की हत्या कर दी. इसके बाद सचिन मोरे का शव वहल क्रीक के पास फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने रेशमा मोरे, उसके दोस्त रोहित टेमकर और रिक्शा चालक प्रथमेश म्हात्रे को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग को किशोर सुधार गृह में रखा गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देर रात राजधानी के इस बार में पुलिस की छापेमारी, पार्टी में युवक-युवतियां कर रहे थे ये काम, मचा हड़कंप     |     कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बनेगी रणनीति, ये नेता होंगे शामिल     |     इंदौर सराफा बाजार: सोने-चांदी में आंशिक गिरावट, वैवाहिक ग्राहकी थमी     |     MP में पैथोलॉजिस्ट की कमी, अब एमबीबीएस डॉक्टरों को कुछ टेस्ट के अधिकार देने की तैयारी     |     बंद मकान में 20 दिनों से लापता युवक का मिला सर कटा शव, फैली सनसनी     |     समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बन रहे हैं सामूहिक विवाह : मुख्यमंत्री मोहन यादव     |     मुरैना में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद, हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली     |     छिंदवाड़ा में मामूली बात पर चला चाकू ,एक युवक की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर     |     पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर युवक ने किया सुसाइड… सदमे में आए दादा, पोते की चिता पर लगा दी छलांग, 3 मौतों की दर्दनाक कहानियां     |     इंदौर: ‘मैं केवल एक अभिशाप हूं’, इंस्टा पर भावुक पोस्ट कर छात्र ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग; मौत     |