शाजापुर।।
संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम शाजापुर श्री योग वेदान्त सेवा समिति के माध्यम से उत्तरायण पावर पर्व के अवसर पर आरती पूजन कर हरि नाम संकीर्तन यात्रा पूरे नगर में निकल गई जिसमें हजारों की संख्या में आसाराम बापू के साधकों ने भाग लेकर अपने जीवन को धन भाग बनाया साथी परम पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू का यह संकल्प की 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे नहीं मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में माना है यह कार्यक्रम 450 आश्रम 1700 समितियां के माध्यम से पूरे देश में बापूजी के संकल्प को सफल बना रहे हैं पूज्य श्री का यहां संकल्प की भारत देश की संस्कृति धर्म को अपना ना कि पश्चात संस्कृति की वैलेंटाइन डे जैसी को रीती को अपना कर अपने देश के युवा पीढ़ी विनाश की ओर न जाए इसलिए बापूजी पूरा यह जोड़ देकर यह सेवा पूरे देश भर में चलाई जा रही है इसी के तहत या कार्यक्रम शाजापुर में किया गया है इस अवसर पर समिति के मुख्य रूप पूर्व विधायक पुरुषोत्तम चंद्रवंशी जी एवं किशोर सिंह जी सोलिया रामदयाल जी पाटीदार मखावत वाले विशेष रूप से उपस्थित थे मोहनलाल जी राठौड़ अनिल पाटीदार घनश्याम पाटीदार ओम प्रकाश पाटीदार सचिन भटनागर ईश्वर सिंह राजपूत सुरेश आडवाणी सुरेश राठौर जी कन्हैया लाल जी नगर सोहन भाई संचालक खिलचीपुर आश्रम राजेश सोनी नितिन भावसार वल्लभ पाटीदार मनी चौधरी गोवर्धन लाल जी टेलर संतोष कुमार तिवारी वकील रामचरण नवारिया श्याम सिंह राजपूत गोपाल पाटीदार हजारों की
यात्रा का समापन महाराज राजेश्वरी माता मंदिर पर हुआ आरती करके उसके पश्चात संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम में भंडारा किया गया
आयोजन करता श्री योग वेदान्त समिति शाजापुर 🙏🌹