टीम इंडिया अब किससे लगाएगी जीत की आस? चौथी पारी में इन बल्लेबाजों के आंकड़े हैं सबसे खास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ये मुकाबला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच है, जो फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में दोनों ही टीमों की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर है, जिसका फैसला मैच के आखिरी दिन होगा. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं. जिसके चलते उनकी बढ़त 333 रनों की हो गई है. यानी टीम इंडिया को ये मैच जीतना है तो अब रिकॉर्डतोड़ चेज करना होगा. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि भारत का वो कौनसा बल्लेबाज है जो चौथी पारी में यादगार पारी खेलकर टीम को जीत दिला सकता है?

टीम इंडिया अब किससे लगाएगी जीत की आस?

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करने का सबसे मुश्किल समय खेल का आखिरी दिन होता है, जहां गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिलती है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए मेलबर्न में आखिरी दिन चौथी पारी में बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है और 300 से ज्यादा रन का पीछा करते हुए टीम को कम से कम 1 या 2 बड़ी पारियों की भी जरूरत रहेगी. लेकिन मौजूदा टीम में काफी कम ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट की चौथी पारी में बड़ी पारी खेल सके हैं.

चौथी पारी में इन बल्लेबाजों के आंकड़े हैं सबसे खास

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीद ऋषभ पंत से रहने वाली हैं. वह हमेशा ऐसी कंडीशन में अच्छा खेलने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अभी तक चौथी पारी में 10 बार बल्लेबाजी की है, इस दौरान 54.50 से औसत से 436 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है और 3 बार अर्धशतक भी जड़े हैं. दूसरी ओर विदेशी सरजमीं पर चौथी पारी में ऋषभ पंत का ये औसत 71.40 का हो जाता है.

ऋषभ पंत के अलावा विराट कोहली भी चौथी पारी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 30 बार चौथी पारी में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 43.32 के औसत से 1083 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक देखने को मिले हैं. वहीं, विदेशी सरजमीं पर चौथी पारी में विराट का औसत 39.87 का है. अच्छी बात ये है कि विराट के चौथी पारी में दोनों शतक विदेश में ही आएं हैं.

इन खिलाड़ियों के आंकड़े टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता

दूसरी ओर टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के आंकड़े चौथी पारी में कुछ खास नहीं हैं. रोहित ने अभी तक टेस्ट की चौथी पारी में 21 बार बल्लेबाजी करते हुए 28.29 के औसत से सिर्फ 481 रन ही बनाए हैं. जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं, यानी आखिरी पारी में वह कभी भी शतक नहीं जड़ सके हैं. यशस्वी जायसवाल के आंकड़े भी ज्यादा अलग नहीं हैं, उन्होंने चौथी पारी में 7 बार बल्लेबाजी करते हुए 36.16 के औसत से 217 रन बनाए हैं. लेकिन वह भी शतक नहीं लगा सके हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को इस बार कुछ खास प्रदर्शन करना होगा और अपने आंकड़ों को बदलना होगा.

इनके अलावा केएल राहुल भी टेस्ट की चौथी पारी में रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आते हैं. उन्होंने अभी तक 16 पारियों में 25.92 के औसत से 337 रन ही बनाए हैं. जिसमें 1 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी ने तो अभी तक टेस्ट की चौथी पारी में एक बार भी बल्लेबाजी नहीं की है, जिन्होंने मेलबर्न टेस्ट में एक शानदार शतक लगाया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |