मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शाजापुर में 50 करोड़ रूपये लागत के 24 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया, शाजापुर एवं शुजालपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की, शाजापुर में आलु-प्याज के लिए नवीन मण्डी के निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा, खबर में देखे पूरा कवरेज़
शाजापुर, 08 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा है कि भगवान श्री कृष्ण का जीवन चरित्र गीता में समाहित है और गीता सदैव हमारी प्रेरणा रही है, यही कारण है कि आज दुनिया की लाखों सभ्यताएं नष्ट भ्रष्ट हो गई परंतु हमारी हस्ती आज भी कायम है। हमने हमेशा आध्यात्म को सर माथे रखा। हमारे लिए अच्छी संस्कृति, जीवन मूल्य और परंपराएं सर्वोपरि हैं। प्रदेश में जिन स्थानों पर भगवान श्री कृष्ण के चरण पड़े उन्हें मथुरा, वृंदावन की तरह ही विकसित किया जाएगा। प्रदेश भर में आज से 12 तारीख तक गीता उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें गीता के माहात्म्य और शिक्षाओं को घर-घर पहुंचाया जाएगा। गीता, गंगा और गौ माता, ये हमारे भाग्य विधाता है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शाजापुर में 7 करोड़ 87 लाख 83 हजार रूपये लागत से नवनिर्मित बस स्टेण्ड के लोकार्पण सहित 50 करोड़ रूपये लागत के 24 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शाजापुर में मेडिकल कॉलेज एवं शुजालपुर में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज निर्माण एवं आलु-प्याज की नई मण्डी निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज शाजापुर में बस स्टेण्ड के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में राज्य परिवहन निगम की बसें पुन: शुरू की जायेगी। नवनिर्मित बस स्टेण्ड में बनी दुकानों एवं हॉल से व्यापार व्यवसाय बढ़ेगा और आमजन को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं के बलबूते पर सरकार के माध्यम से जनता से सरोकार रखने वाले सभी कार्यों एवं योजनाओं को जारी रखा जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पण्डित बालकृष्ण शर्मा नवीन की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने पण्डित बालकृष्ण शर्मा नवीन के साहित्य, दर्शन एवं शाजापुर के लिए किये गये कार्यों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री ने साहित्यकारों एवं रचनाकारों के महत्व को रेखांकित करते हुए महर्षी वाल्मिकी, कालीदास, महर्षी वेदव्यास आदि की रचनाओं के बारे में विस्तार से बताया। भगवान कृष्ण द्वारा उज्जैन में ली गई शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने सभी से अपने बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में धार, जानापांव, उज्जैन आदि अन्य स्थानों जहां-जहां भगवान कृष्ण की लीलाएं हुई हैं उन्हें तीर्थ धाम बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि गौ माता हमारे लिए अत्यंत पूजनीय है। पूरे प्रदेश में गौशालाएं बनाई जा रही हैं और जनता को घर-घर गाय पालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिस घर में गए पलती है वह घर गोकुल ही तो है। किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी और बिजली के साथ ही दुग्ध उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा रहा है, सरकार दुग्ध खरीदी पर बोनस देगी। वर्तमान में प्रदेश में पूरे देश का 9% दुग्ध उत्पादन होता है, सरकार इसे 20% तक पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील है।
प्रदेश में विकास कार्य सतत गति से चल रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़े अभियान की परिकल्पना को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे हैं। प्रदेश में नर्मदा-लिंक परियोजना, केन-बेतवा परियोजना एवं पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से चारों तरफ हरा-भरा होगा, किसानों को सिंचाई के साथ-साथ पीने के लिए पानी भी मिलेगा। लगभग 1 लाख करोड रुपए की लागत की केन बेतवा लिंक परियोजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंजूरी दी है। इस महीने की 17 तारीख को लगभग 70000 करोड़ की लागत की पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना का भूमि पूजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रहा है। इस परियोजना से मालवा क्षेत्र की पुरानी कहावत “मालव देश गहन गंभीर, डगडग रोटी, पग पग नीर” फिर से चरितार्थ होने वाली है।
शाजापुर में मेडिकल कॉलेज की घोषण करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं, 08 मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है और 14 मेडिकल कॉलेज टेण्डर स्तर पर हैं। टेण्डर स्तर पर स्थित मेडिकल कॉलेजों में से एक शाजापुर में मेडिकल कॉलेज और शुजालपुर में एक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा।
दो सरपंचों को पंचायत प्रगति पत्रकों का वितरण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले की ग्राम पंचायत खोरियाएमा सरपंच श्रीमती अनिता पाटीदार एवं सुन्दरसी सरपंच श्री देवीसिंह छावड़ी को ग्राम पंचायत का प्रगति पत्रक सौंपा। उल्लेखनीय है कि शाजापुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की पहल पर ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, कृषि एवं उद्यानिकी, राजस्व, स्कूल शिक्षा के संबंध में हुए कार्यों की जानकारी का संकलन किया गया है। यह पंचायत प्रगति पत्रक ग्राम पंचायतों में महत्वपूर्ण योजनाओं के लक्ष्य एवं प्रगति की संख्यात्मक जानकारी को प्रदर्शित करता है, इससे योजनाओं के मूल्यांकन में आसानी होगी। इसे हर माह तैयार किया जायेगा।
24 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शाजापुर में 22 करोड़ 43 लाख 37 हजार लागत के 13 कार्यों का लोकार्पण एवं 27 करोड़ 58 लाख 64 हजार रूपये लागत के 11 कार्यों का भूमिपूजन, इस प्रकार कुल 50 करोड़ 2 लाख रूपये लागत के 24 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
लोकार्पित कार्यों में मुख्यमंत्री शहरी अधोसरंचना विकास योजना (द्वितीय चरण) अंतर्गत 787.83 लाख रुपए लागत के नवीन बस स्टेण्ड एवं शांपिंग कॉम्प्लेक्स, मक्सी के उप तहसील (टप्पा) लागत 124 लाख रुपए, शाजापुर के शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय में कार्यशाला लागत 155.23 लाख रुपए, एबी रोड से मो. बड़ोदिया मार्ग व्हाया डंगीचा मार्ग पर पुल निर्माण लागत 44.33 लाख रूपए, ग्राम पंचायत माल्याहेड़ी की गौशाला लागत 38.05 लाख रुपए, ग्राम पंचायत भंडेडी में गौशाला लागत 37.85 लाख रुपए, ग्राम पंचायत डाबरी में गौशाला लागत 38.05 लाख रुपए, कालापीपल में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना अंतर्गत “ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट” भवन लागत 50 लाख रुपए, ग्राम नांदनी में आयुष औषधालय के नवीन भवन लागत 47.58 लाख रुपए, जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के ग्राम डंगीचा एवं हरियाणा में 71.16 लाख रुपए प्रति लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण, ग्राम गाडराखेडी से निपानियाकलां आम मार्ग (किसान सड़क निधी) लागत 117.13 लाख रुपए एवं बिरगोद तालाब नं-2 (नहर रहित) लागत 661.13 लाख रुपए का लोकार्पण हुआ।
इसी तरह मक्सी में एसबीएम 2.0 योजनांतर्गत गडरोली वार्ड क्रमांक 15 में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य लागत 493 लाख रुपए, मुख्यमंत्री नगरीय अधोसरंचना विकास योजना के तहत कलेक्टर कार्यालय के सामने मॉ राजराजेश्वरी का तोरण द्वार निर्माण कार्य लागत 228.95 लाख रुपए, मो. बड़ोदिया में आई.टी.आई. छात्राओं के लिये 60 सीटर छात्रावास तथा 07 आवास गृह निर्माण कार्य लागत 1431.20 लाख रुपए, खेजड़िया स्टापडेम कम काजवे (बैराज) लागत 231 लाख रुपए, ग्राम पनवाडी एवं ग्राम बेहरावल में लागत 47.58 लाख रुपए प्रति की दर से शासकीय आयुर्वेद औषधालय नवीन भवन निर्माण, पागरावदकला, अमलाय, सिलोदा, आरोलिया में 65 लाख रूपये प्रति लागत उप स्वास्थ्य केंद्र तथा विधायक निधि से स्टेडियम ग्राउण्ड शाजापुर में मलखंब के लिए शेड निर्माण कार्य लागत 19.33 लाख रुपए का भूमिपूजन किया गया।
हितलाभ वितरण
बस स्टेण्ड के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 07 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। इसमें एमएसएमई प्रोत्साहन योजना के तहत सीमेंट प्रोडक्ट निर्माण के लिए श्रीमती मंजु पारिक को 44 लाख 68 हजार 416 रूपये का अनुदान, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत श्रीमती मोनिका परमार को बुटिक के लिए 02 लाख रूपये तथा कौशल्याबाई परमार को गारमेंट शॉप के लिए 04 लाख रूपये का ऋण, शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत वेदांशी स्वसहायता समूह को धूप बत्ती निर्माण के लिए 03 लाख रूपये, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत मो. बड़ोदिया के संदीप पाटीदार को संतरा प्रसंस्करण के लिए 35 लाख 10 हजार रूपये का ऋण एवं 10 लाख रूपये का अनुदान, मध्यप्रदेश डे-ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 46 स्वसहायता समूहों को 106 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र तथा फेम गुरूकुल एकेडमी मक्सी की छात्रा महक शर्मा को कक्षा 12वी में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में आने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी ने संबोधित किया। विधायक श्री अरूण भीमावद ने संबोधित करते हुए शाजापुर जिले के विकास के लिए मांगे रखी। साहित्य अकादमी के निदेशक श्री विकास दवे ने पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन का जीवन परिचय दिया।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंच पर सर्वप्रथम कन्या पूजन एवं साहित्यकार पण्डित श्री बालकृष्ण शर्मा, स्व. श्री चांदमल जी राम व पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं शाजापुर जिले के प्रभारी श्री नारायन सिंह कुशवाह, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इंदरसिंह परमार, विधायक कालापीपल श्री घनश्याम चन्द्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन व उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, श्री अशोक नायक, पूर्व विधायक श्री जसवंतसिंह हाड़ा, श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री बाबुलाल वर्मा, श्री फूलसिंह मेवाड़ा, श्री लालजीराम मालवीय, श्री मुरलीधर पाटीदार, श्री पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी, उज्जैन संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री उमेश जोगा, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
—————
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शाजापुर आगमन पर हेलीपेड में भव्य स्वागत हुआ
/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शाजापुर आगमन पर हेलीपेड पर भव्य स्वागत हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं शाजापुर जिले के प्रभारी श्री नारायन सिंह कुशवाह, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार, सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक शाजापुर श्री अरूण भीमावद, विधायक कालापीपल श्री घनश्याम चन्द्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, श्री योगेन्द्र सिंह बंटी बना, श्री अशोक नायक ने पुष्पहार से मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया। इस मौके पर उज्जैन संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री उमेश जोगा, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
————–
मुख्यमंत्री का रोड शो में जगह-जगह सभा मंच बनाकर जनता ने स्वागत किया
/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज शाजापुर जिले में आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनसमूह के बीच पहुंचकर रोड शो किया। इस दौरान एबी रोड पर जगह-जगह सभा मंच बनाकर शहर की जनता ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ एवं हार पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं शाजापुर जिले के प्रभारी श्री नारायन सिंह कुशवाह, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार, सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक शाजापुर श्री अरूण भीमावद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।