शाजापुर में गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पर एफआईआर दर्ज

शाजापुर
——-
शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन शाखा शाजापुर द्वारा जेवीएस योजना के तहत संचालित मण्डलोई वेयर हाउस शाजापुर के गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पिता मोहन सिह मण्डलोई, मनोरमा गार्डन के पास, गोलिया खेड़ी, बेरछा रोड शाजापुर के विरूद्ध, वेयर हाउस में शासकीय गेहूं कम होने एवं जानबूझकर षड़यंत्र पूर्वक आग लगाने की आशंका को देखते हुए लालघाटी थाना शाजापुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

उल्लेखनीय है कि शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन शाखा शाजापुर द्वारा थाना प्रभारी थाना कोतवाली को आवेदन देकर अवगत कराया गया कि जे.व्ही.एस. योजना मे संचालित मण्डलोई वेयरहाउस को वर्ष 2023-24 मे उपार्जित गेंहू भण्डारण हेतु अनुबंध कर शासन का उपार्जित गेंहू 1872.05 मे.टन भण्डारित किया गया था। विगत 05 मई 2024 को श्री नरेन्द्र मंडलोई पिता मोहन सिंह मंडलोई संचालक, मंडलोई वेयरहाउसिंग, नियर मनोरमा गार्डन, ग्राम गोलीयाखेडी, बेरछा रोड, शाजापुर द्वारा कार्यालय से दवाई एवं सफाई कार्य करने के लिए गोदाम की चाबी प्राप्त की गई थी, जिसे बार-बार पत्राचार एवं मौखिक दुरभाष संदेश देने के उपरांत भी चाबी जमा नहीं कराई गई। 09 सितम्बर 2024 को गोदाम संचालक की उपस्थिति में एवं कार्यालय के कर्मचारीयों के साथ गोदाम का निरीक्षण में गोदाम में रिकार्ड अनुसार 15940 बोरीया होनी थी परंतु गोदाम में गिनती में 10200 बोरी ही पाई गई, जिसका पंचनामा बनाया गया था। गोदाम संचालक से भंडारित गेंहू की बोरीयों की कमी होने का जवाब मांगा गया, किंतु गोदाम संचालक के द्वारा बहानेबाजी कर जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद अक्टूबर माह में शाखा पर कार्यरत दैनिक वेतन कर्मचारी को वेयरहाउस पर गेंहू की छनाई, सेग्रीगेशन इत्यादि कार्य हेतु भेजने पर पता चला कि वेयरहाउस में गेंहू की बोरियां रिकार्ड से कम दिखाई दे रही हैं एवं स्टेकों के उपर कपूर पाया गया व कुछ बोरीयां जली हुई पाई गई व गोदाम के अन्दर से धुआ निकल रहा हैं। इसके उपरांत गोदाम स्थल का मौका मुआयना किया गया। गोदाम पर गेंहू की स्टेक के उपर कपूर पाया गया व कुछ बोरीयां जली हुई पाई गई एवं गोदाम के अन्दर से धुआ निकल रहा था, जिसे उपस्थिति कर्मचारियों एवं अन्य लोगो के द्वारा तत्काल बुझाया गया। जले स्कंध, बोरों को तत्काल अलगहटाकर बुझाया गया व स्कंध को सुरक्षित किया गया। गोदाम मे गेंहू कम होने एवं आगजनी की घटना देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा था कि, गोदाम संचालक द्वारा शासकीय स्कंध मे अमानत में खयानतकर, स्कंध मे जानबुझकर षड़यन्त्रपूर्वक आग लगाई गई हैं। जे. व्ही.एस. अनुबंध अनुसार गोदाम मे भण्डारित स्कंध की सुरक्षा रख-रखाव इत्यादि का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व गोदाम संचालक का था।

इसे देखते हुए शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन शाखा शाजापुर द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाना प्रभारी थाना कोतवाली शाजापुर को विगत 16 अक्टूबर 2024 को पत्र लिखा गया था। जिस पर आज नरेन्द्र मंडलोई पिता मोहन सिंह मंडलोई संचालक, मंडलोई वेयरहाउसिंग, नियर मनोरमा गार्डन, ग्राम गोलीयाखेडी, बेरछा रोड, शाजापुर के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।

CM Madhya Pradesh
Department of Food, Civil Supplies & Protection – Madhya Pradesh
Home Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

#MadhyaPradesh
#FIR
#शाजापुर
#shajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

महाविद्यालय भवन निर्माण एक माह में पूर्ण कर हस्तांतरित करें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने कलेक्टर ने गौलाना क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न कार्यो को देखा     |     पाईपलाइन बिछाने के लिए ग्रामों में खोदे गए गड्ढों को एक माह में भरवाएं – कलेक्टर सुश्री बाफना –ने- पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा     |     मेंहदीपुर बालाजी के रामाकृष्ण आश्रम में मिलीं 4 लाशें, सब एक परिवार के… हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस     |     इंदौर के अपोलो मॉल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी     |     छतरपुर में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में मौत     |     CM साय की पहल पर मालामाल हो रहे छत्तीसगढ़ के किसान, अब तक लगभग 121 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी     |     ग्वालियर में पिता ने बेटी को गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट, तीन दिन बाद होने वाली थी शादी     |     होटल में प्रेमिका को बात करने बुलाया, फिर सीने में मार दी गोली, जानिए पूरा मामला     |     इंदौर में 3 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार     |     दतिया में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद, दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटा, FIR दर्ज     |