मोदी-शाह-अडानी या…विधानसभा चुनाव तय करेगा किसका है महाराष्ट्र? बोले उद्धव ठाकरे

शिवसेना (उद्धव ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को यहां कहा कि 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से तय होगा कि यह राज्य महात्मा फुले, बाबासाहेब आंबेडकर और छत्रपति शाहू जैसे पूजनीय लोगों का है या मोदी-शाह-अडानी की तिकड़ी का है.

उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की भी आलोचना की. अमित शाह ने हाल ही में एक रैली में दावा किया था कि शिवसेना (उद्धव) उन लोगों के साथ मिली हुई है जो अनुच्छेद 370 को खत्म करने का विरोध कर रहे थे. संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त था.

उद्धव ठाकरे ने अमित शाह पर साधा निशाना

उद्धव ठाकरे ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री कहते हैं कि हम उन लोगों के साथ खड़े हैं, जिन्होंने अनुच्छेद 370 को खत्म करने का विरोध किया था. हमने इस कदम के लिए आपकी सराहना की. लेकिन मुझे बताएं कि क्या कोई कश्मीरी पंडित इस प्रावधान के खत्म होने के बाद घाटी में वापस जाने में सक्षम हुआ?

महाराष्ट्र प्रेमियों और लुटेरों के बीच चुनाव

ठाकरे ने कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि राज्य फुले, आंबेडकर और शाहू का है या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और (उद्योगपति गौतम) अडानी जैसे लोगों का है. यह चुनाव महाराष्ट्र प्रेमियों और महाराष्ट्र के लुटेरों के बीच है. उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने खोखले वादे किए हैं. उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर के प्रति बीजेपी का प्रेम भी झूठा है.

20 नवंबर को एक चरण में मतदान

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फेंस में तारीख का एलान किया था. 288 सीटें पर विधानसभा चुनाव होना है. वहीं, 23 नवंबर को मतगणना होगी. मौजूदा समय में महाराष्ट्र विधानसभा की बात करें तो 288 विधानसभा सीटों में सत्तापक्ष यानी महायुति गठबंधन के पास 218 सीटें हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर सुश्री बाफना ने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को सम्मान पूर्वक बिदाई देते हुए पीपीओ प्रदान किए —– ➡️ माह अप्रैल 2025 में 19 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     सभी राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र में जाकर ज्यादा से ज्यादा सीमांकन कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना —- विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न     |     बीवी ने इंस्टाग्राम पर ढूंढी पति के लिए गर्लफ्रेंड, शादी भी हुई फिर किया ऐसा हश्र, क्रिमिनल कपल का मकसद जान पुलिस भी रह गई दंग     |     तिरंगा फहराकर या तिरंगे में लपेटकर… ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया की बहन को याद आए विक्रम बत्रा     |     शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, फिर पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा     |     हैदराबाद के गुलजार हाउस के पास भीषण आग, 17 लोगों की मौत; कई घायल     |     US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |