इंदौर के दूरगामी विकास को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य क्रियान्वयन करें – संभागायुक्त श्री सिंह

इन्दोर
……………..
*नगर निगम इंदौर इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग के साथ स्वच्छता, शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों को अपनी कार्य योजना में सम्मिलित करे*
………………..
*संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने विकास कार्यों की प्रगति और भविष्य की प्लान संबंधित तैयारी हेतु ली बैठक.

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने इंदौर एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न विभागों के माध्यम से हो रहे विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम आयोजित इस बैठक में इन्दौर ग्रामीण आईजी श्री अनुराग, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, आयुक्त नगर निगम श्री शिवम वर्मा, श्री हंसराज सिंह, आईडीए सीईओ श्री राम प्रकाश अहिरवार, प्रबंध संचालक म.प्र. औद्योगिक केन्द्र विकास निगम, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रबंध संचालक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इन्दौर, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र. राज्य सड़क विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारीगण सम्मिलित हुए।
संभागायुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिए कि इंदौर में हो रहे विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा जाए। उन्होंने शहर के विकास हेतु भविष्य के मद्देनजर प्लानिंग तैयार करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा शहर में विकास के लिए इस तरह से प्लानिंग की जाए, जिससे इन्दौर को एक नई पहचान मिले। इसमें बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, लोक परिवहन, यातायात, स्वच्छता, शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य सहित अन्य सेवाओं का समावेश हो, जिससे इंदौर के विकास को एक नई दिशा मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि बेहतर क्रियान्वयन की प्लानिंग करते हुए कार्यों को किया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम, आईडीए एवं एमपीआरडीसी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम इन्फ्रास्ट्रक्चर के अतिरिक्त स्वच्छता, शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य हेतु भी किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को अपनी कार्ययोजना में सम्मिलित करें, जो कि इंदौर शहर को इन्फास्ट्रक्चर विकास के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के रूप में एक नई पहचान दिलाने में सहायक बनें। इस अवसर पर आईजी श्री अनुराग ने हाइवे और औद्योगिक क्षेत्रों में पेट्रोलिंग, ट्राॅफिक सुधार तथा सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में अपनी बात कही। उन्होंने हाइवें सहित विभिन्न मार्गों पर गोवंश से दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु उचित प्रबंध संबंधी सुझाव दिये। वीडियो कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इंदौर शहर के विकास कार्यों एवं प्लानिंग के संबंधित में अपने विचार व्यक्त किये। कलेक्टर धार श्री प्रियंक मिश्रा ने इंदौर से जुड़े पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्यों के संबंधित अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में अन्य अधिकारीगण ने भी अपने-अपने सुझाव और विचार व्यक्त किये।

#JansamparkMP
#indore

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बढ़ी हुई बीमा राशि कम करने हेतु शाजापुर जिला इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा आभार पत्र ,निशुल्क बीमा की मांग पुनः दोहराई पत्रकारों को आयुष्मान योजना में शामिल किया जाय…!     |     बेटियों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के लिये सामूहिक प्रयास जरूरी- राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु.     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में जिला सहकारी बैंक की 106 वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक संपन्न     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर मरीजों के उपचार का जायजा लिया     |     उमरिया में ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूटने से रेल यातायात प्रभावित, ट्रेनें रद     |     पंचायत सचिव का वाट्सएप हैक, अपलोड किए अश्लील फोटो     |     शिवपुरी में ट्रक ने लगाए ब्रेक पीछे से घुस गया लोडिंग वाहन, चालक घायल     |     दतिया में ग्वालियर – झांसी हाईवे पर हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत     |     मुरैना के रैपुरा गांव में घुसा तेंदुआ, एक भैंस दो बकरियों को बनाया शिकार     |     राहुल पर बयानबाजी के विरोध में युवक कांग्रेस का निवाड़ी में अनोखा विरोध प्रदर्शन     |