संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने मेडिकल कॉलेज खण्डवा का किया निरीक्षण। *चिकित्सा अधिकारियों की ली बैठक।
*इन्दोर।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने गुरूवार को इंदौर संभाग के खण्डवा में श्री नंदकुमार सिंह मेडिकल कॉलेज के ए ब्लॉक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। संभागायुक्त श्री सिंह ने ओ.पी.डी. कक्ष, सी.सी.टीवी. कैमरे से निगरानी कक्ष, दवाई स्टोर कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अस्पताल में सीसीटीवी कैमरों की संख्या एवं उसके द्वारा मॉनिटरिंग के संबंध में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दादू से जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारी एवं अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों की भी जानकारी ली।
*मेडिकल कॉलेज में ली चिकित्सा अधिकारियों की बैठक*
संभागायुक्त श्री सिंह ने मेडिकल कॉलेज में जिला चिकित्सा अधिकारियों एवं मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों एवं चिकित्सकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव लिए, जिससे व्यवस्थाएं और बेहतर की जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स, विद्यार्थी, कर्मचारी एवं चिकित्सक शिक्षकों की सुरक्षा सर्वोपरी है। जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बेहतर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी चिकित्सक आई कार्ड पहनकर आयें। अस्पताल में अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न कर सके इसके लिए आवश्यक इंतजाम किए जायें।
*संभागायुक्त ने किए दादाजी धुनिवाले के दर्शन*
संभागायुक्त श्री सिंह ने दादाजी धुनिवाले के दर्शन किए। उन्होंने यहां पूजन-अर्चन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दादू सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।
#JansamparkMP
#indore
#healthcare
Directorate of Health Services, Madhya Pradesh