शाजापुर, कलेक्टर ने की नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा, कहा शहर के मुख्य मार्गों को आवागमन के लिए सुगम बनाएं

शाजापुर

—-
शुजालपुर एवं शाजापुर शहर के मुख्य मार्गों को आवागमन के लिए सुगम बनाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष शुजालपुर श्रीमती बबीता परमार, डिप्टी कलेक्टर एवं डूडा प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री राजकुमार हलदर, सीएमओ शाजापुर डॉ. मधु सक्सेना, मक्सी श्री अशफाक खान, पानखेड़ी श्री संतोष कुमार पारासर, अकोदिया श्री राजेश सेन, पोलायकलां श्री सीएल कैथल, इंजीनियर श्री सुरेन्द्र सोजतिया, श्री सतीश उज्जालिया भी मौजूद थे।

बैठक में अमृत 2.0 योजना के तहत कार्यों के लिए बनाई गई डीपीआर पर चर्चा हुई। अमृत 2.0 योजना में शाजापुर के बेरछा रोड़ पार्क एवं लाड़ली लक्ष्मी पार्क तथा शुजालपुर के बृज नगर पार्क एवं एसटीपी प्लांट के लिए बनाई गई डीपीआर पर चर्चा हुई। साथ ही बैठक में नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना, कायाकल्प योजना, एसडीआरएफ योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में कलेक्टर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में रेंकिंग प्राप्त करने के लिए कार्यों में सुधार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी सीएमओ को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने, कचरे से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग कर वेस्ट मटेरियल को अलग कर इससे आय प्राप्त करने के लिए कहा। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्रों में दुकानों का सामान सड़कों पर रखकर आवागमन को बाधित करने वाले दुकानदारों को अपना सामान दुकान में रखने के लिए कहें, नहीं मानने पर सामान जप्ती की कार्यवाही करें। यह कार्यवाही निरंतर चलाएं ताकि आमजनों को सड़कों पर चलने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
Department of Urban Development & Housing MP
Jansampark Madhya Pradesh
#CMMadhyaPradesh
#JansamparkMP
#collectorshajapur
#shajapur #MP

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल की आधिकारिक यात्रा संपन्न     |     जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |