——-
एसडीएम भू-अर्जन एवं भुगतान में आ रही कठनाईयों का निराकरण करें – कलेक्टर श्री गुप्ता
——–
जिले में चल रही परियोजना की समीक्षा कर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये
——-
भू-अर्जन के संबंध में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने भू-अर्जन के संबंध में अनुभाग स्तर पर समीक्षा कर निर्देश दिये कि जिले में जहां भी कार्य चल रहा है, वहां से अतिक्रमण हटाकर संबंधित ऐजेंसी को भूमि का कब्जा दिलाए।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने एनवीडीए, एनएच, डब्ल्यूआरडी, जल निगम की विभागवार समीक्षा की और भू-अर्जन एवं भुगतान में आ रही कठनाईयों का निराकरण करने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये। एनएच संबंधी जानकारी नहीं देने पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने खातेगावं तहसीलदार श्री अरविंद दिवाकर को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी एसडीएम भूमि अधिग्रहण कर एनएच, डब्ल्यूआरडी, रेलवे और जल निगम को उपलब्ध कराये। सभी एसडीएम शासकीय भूमि और जिन भूमि स्वामियों को भूमि का अवार्ड दे दिया गया है, वहां से अतिक्रमण हटाकर संबंधित विभाग को कब्जा दिलाने की सप्ताह में दो दिन कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना, पार्वती नदी परियोजना सीहोर, कालीसिंध परियोजना फेस वन, टू, थ्री, फोर, हाटपीपल्या परियोजना, देवास जिले से जा रही रेलवे लाइन के लिए भू-अर्जन एवं अवार्ड के भुगतान, नेशनल हाईवे इन्दौर-हरदा, एमपीआरडीसी उज्जैन और जल निगम नेमावर-कन्नौद-खातेगांव परियोजना की समीक्षा की और शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा की जहां सड़क के किनारे शोल्डर पर खम्बे और जाली लगाकर अतिक्रमण किया गया है। वहां खम्बे और जाली हटवाये तथा भूमि स्वामी को अपनी जमीन में खम्बे और जाली लगाने के निर्देश दें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने एनएच को निर्देश दिये की सड़क किनारे पौधा रोपण करें।
बैठक में अपर अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्छ श्री संदीप शिवा, एसडीएम बागली श्री आनंद मालवीय, एसडीएम कन्नौद श्री प्रवीण प्रजापति, एसडीएम खातेगांव श्रीमती प्रिया चन्द्रावत, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना इन्दौर और हरदा के एनएच अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :